Sunday, June 15, 2025
Homeराजनीतिकोरोना संकट के बीच ₹1610 करोड़ का राहत पैकेज: कर्नाटक में 10 लाख से...

कोरोना संकट के बीच ₹1610 करोड़ का राहत पैकेज: कर्नाटक में 10 लाख से अधिक ड्राइवर-नाई को मिलेंगे ₹5 हजार

राज्य सरकार ने किसानों, लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रमों (MSME), हथकरघा बुनकरों, फूलों की खेती करने वालों, नाइयों, ऑटो और टैक्सी चालकों समेत अन्य को ध्यान में रखते हुए इस राहत पैकेज का ऐलान किया है।

कोरोना महामारी के बीच कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार ने वित्तीय पैकेज जारी करते हुए बुधवार को बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने राज्य के ड्राइवरों और नाइयों को 5-5 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की है। राज्य सरकार के इस फैसले से लगभग 7,75,000 ड्राइवरों और 2,30,000 नाइयों को लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने बताया कि कोरोना के चलते राज्य सरकार ₹1610 करोड़ का वित्तीय पैकेज जारी कर रही है। इस राहत पैकेज के तहत फूल की खेती करने वालों को प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपए की राहत मिलेगी। धोबी और नाइयों को एक साथ 5,000 रुपए मुआवजा दिया जाएगा। ऑटो और टैक्सी चालकों को भी एकसाथ 5,000 रुपए की राशि दी जाएगी। निर्माण श्रमिकों को 3,000 रुपए मिलेंगे। उन्हें पहले ही 2 हजार रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बताया कि हमारी सरकार ने लगभग 1 लाख लोगों को 3500 बसों और ट्रेनों से उनके घर वापस भेजा है। इसके अलावा प्रवासी श्रमिकों से आगे प्रदेश में रहने की अपील की है, क्योंकि निर्माण कार्य अब फिर से शुरू हो गया है।

बता दें, राज्य सरकार ने किसानों, लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रमों (MSME), हथकरघा बुनकरों, फूलों की खेती करने वालों, धोबियों, नाइयों, ऑटो और टैक्सी चालकों समेत अन्य को ध्यान में रखते हुए इस राहत पैकेज का ऐलान किया है। 

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए मार्च के आखिरी से लॉकडाउन लागू कर रखा है। हालाँकि, 4 मई से तीसरे चरण में कई तरह की रियायतें दी गई हैं। कर्नाटक में अभी तक कोरोना के 671 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 331 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 29 लोगों की मौत हुई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ईरान ने हमले बंद नहीं किए तो जल जाएगा पूरा तेहरान’: इजरायली रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी, कहा – अभी तो ये शुरुआत, अंत...

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर ईरान की ओर से इजरायल पर एक भी मिसाइल का हमला होता है तो जवाब में 'तेहरान जल जाएगा।'

यूरोप में टूरिस्टों की भरमार के खिलाफ प्रदर्शन, स्पेन-इटली-पुर्तगाल में ‘ओवर टूरिज्म’ के खिलाफ रविवार को सड़कों पर उतरेंगे लोग: कई शहरों में पर्यटकों...

यूरोप में हर साल टूरिस्टों की तादाद बढ़ रही है। इस साल टूरिस्टों के खर्च में 11% की बढ़ोतरी हुई, जो 838 बिलियन डॉलर तक पहुँच गई।
- विज्ञापन -