Wednesday, November 6, 2024
Homeराजनीति'अग्निपथ के लिए आवेदन किया तो सामाजिक बहिष्कार': खाप पंचायतों ने समर्थक कार्पोरेट घरानों...

‘अग्निपथ के लिए आवेदन किया तो सामाजिक बहिष्कार’: खाप पंचायतों ने समर्थक कार्पोरेट घरानों के भी बॉयकॉट का किया ऐलान, योजना वापस लेने की माँग

धनखड़ ने कहा, "हम इस योजना का बहिष्कार कर रहे हैं, जो चाहती है कि अग्निवीर होने के नाम पर युवाओं को मजदूरों के रूप में काम पर रखा जाए।"

केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निवीर योजना को सेना भी सही बता चुकी है। बावजूद इसके कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में हरियाणा की कुछ खाप पंचायतों ने अग्निपथ के लिए अप्लाई करने वाले लोगों के सामाजिक बहिष्कार की चेतावनी दी है। इतना ही नहीं खाप पंचायत के नेताओं ने राज्य की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी गठबंधन और इस योजना का समर्थन करने वाले कारोबारी घरानों के भी बहिष्कार का ऐलान किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इसको लेकर राज्य के रोहतक में खाप पंचायतों की बैठक हुई थी। बैठक में खाप नेताओं के साथ ही हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और कुछ छात्र संगठनों के नेता भी शामिल रहे। खाप पंचायतों की तरफ से बैठक की अध्यक्षता ओम प्रकाश धनखड़ ने की। उन्होंने धमकी दी कि अग्निपथ के लिए आवेदन करने वालों को सामाजिक रूप से अलग-थलग कर उनका बहिष्कार किया जाएगा। धनखड़ ने कहा, “हम इस योजना का बहिष्कार कर रहे हैं, जो चाहती है कि अग्निवीर होने के नाम पर युवाओं को मजदूरों के रूप में काम पर रखा जाए।”

इतना ही नहीं खाप नेताओं ने बीजेपी-जेजपी और उनका समर्थन करने वाले कार्पोरेट घरानों का विरोध करने की भी अपील की। उल्लेखनीय है कि वेदांता के अनिल अग्रवाल, आनंद महिंद्रा, हर्ष गोयनका, डॉ संगीता रेड्डी, किरण मजूमदार-शॉ और संजीव बिखचंदानी समेत कई कार्पोरेट घरानों ने अग्निपथ का समर्थन किया था। इसके एक दिन बाद खाप पंचायतों ने ये कदम उठाया। गौरतलब है कि देश के बिजनेसमैनों ने ऐलान किया था कि सेना में चार साल के बाद रिटायर होने वालो अग्निवीरों को नौकरी देंगे।

अग्निपथ वाले युवाओं से दूरी बनाए रखने की बात करते हुए धनखड़ ने केंद्र सरकार से इस योजना को वापस लेने की माँग की। नूपुर शर्मा के कथित विवाद के बाद खाड़ी देशों द्वारा भारतीय उत्पादों के बहिष्कार की कथित रिपोर्टों का हवाला देते हुए लोगों से अपील की कि वो अग्निपथ के विरोध में योजना का समर्थन करने वाली कॉर्पोरेट कंपनियों से 10,000 रुपए से अधिक का सामान नहीं खरीदें।

खास बात ये है कि खाप पंचायतों का ये रुख अब तो मुस्लिम समुदायों के उल्टा है। क्योंकि कई मुस्लिम संगठनों ने इस योजना का प्रचार करने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कानपुर में एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (AMP) ने मुस्लिम युवाओं से अग्निपथ के तहत सेना में भर्ती होने की अपील की है। संगठन ने शहर की मस्जिदों के इमामों से शुक्रवार के खुतबा (उपदेश) के दौरान केंद्रीय योजना को लोकप्रिय बनाने का भी आग्रह किया।

इस योजना को इसी महीने की 14 जून को केंद्र सरकार ने लॉन्च किया था। इसके जरिए थल सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती की जाएगी। इसमें सेलेक्ट होने वाले युवाओं को चार साल के लिए सेना में काम करने का मौका मिलेगा। इसमें पहले वर्ष में एक अग्निवीर को 30,000 प्रति महीने की सैलरी मिलेगी, जिसमें से 21,000 रुपए हाथ में होंगे और 9,000 रुपए सरकार पीएफ की तरह ही एक कोष में जमा होंगे। दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष में मासिक वेतन क्रमश: 33,000, 36,500 और 40,000 रुपए हो जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भले कानून देता है चार निकाह की इजाजत, पर पहली बीवी के साथ ‘मानसिक क्रूरता’ है मुस्लिमों का दूसरा निकाह: हाई कोर्ट, मुआवजा नहीं...

जस्टिस न्यायमूर्ति जीआर स्वामीनाथन ने कहा कि शौहर के दोबारा निकाह के कारण पहली बीवी को भावनात्मक तौर पर बेहद दुख और दर्द हुआ है। ये मानसिक क्रूरता जैसा है।

अब जम्मू-कश्मीर में भी बुलडोजर एक्शन की तैयारी: बोले LG मनोज सिन्हा- आतंकियों को पनाह दी तो मिट्टी में मिला देंगे घर, नहीं दिखाएँगे...

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने चेतावनी दी है कि जो लोग आतंकियों को शरण देंगे, उनका घर जमींदोज कर दिया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -