Friday, November 22, 2024
Homeराजनीतिशिवसैनिकों से टकराने वाली कौन है ये महाराष्ट्र की 'मर्दानी': आज हनुमान चालीसा से...

शिवसैनिकों से टकराने वाली कौन है ये महाराष्ट्र की ‘मर्दानी’: आज हनुमान चालीसा से रोक रहे, कभी ‘तेजाब फेंकने’ की दी थी धमकी

पाँच भाषाओं की जानकार निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने साल 2011 में एक सामूहिक विवाह समारोह में रवि राणा के साथ शादी की थी। इस दौरान 3,720 जोड़ों ने सामूहिक विवाह में हिस्‍सा लिया था। इसके साथ ही यह समारोह 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में शामिल गया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) के निजी आवास के सामने हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने की घोषणा के बाद निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (MLA Ravi Rana) के आवास के बाहर शिवसेना का कार्यकर्ताओं का उपद्रव शुरू हो गया है। उद्दंड कार्यकर्ताओं ने उनके घर के सामने लगे बैरिकेड को तोड़ दिया और कहा कि वे अमरावती से कचरा साफ करने आए हैं। बता दें कि नवनीत राणा अमरावती (Amaravati) से ही सांसद हैं और उनके पति इसी जिले के बडनेरा से विधायक हैं।

इस पर विधायक रवि राणा का कहना है, “महाराष्ट्र पुलिस हमें घर से बाहर कदम रखने नहीं दे रही है। हमारे आवास पर शिवसेना कार्यकर्ता हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे केवल राजनीतिक लाभ चाहते हैं।” वहीं, नवनीत राणा ने कहा कि उनके घर पर हमला हो रहा है। शिवसैनिक गुंडागर्दी कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन उपद्रवियों को पुलिस रोकने का प्रयास नहीं कर रही है। कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री होंगे।

उधर कार्यकर्ताओं को उकसाते हुए शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि मातोश्री में प्रवेश करने की हिम्मत किसी में नहीं है। यदि किसी ने मातोश्री में घुसपैठ करने की कोशिश की तो शिव सैनिक चुप नहीं रहेंगे और वे आक्रामक हो जाएँगे। इससे पहले उद्धव ठाकरे भी शुक्रवार (22 अप्रैल 2022) को अपने कार्यकर्ताओं से इशारों में कह चुके हैं कि मातोश्री में घुसने की जुर्रत कोई नहीं करेगा।

बता दें कि जनप्रतिनिधि पति-पत्नी ने शनिवार (23 अप्रैल 2022) को मातोश्री के सामने 500 लोगों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को नोटिस दिया है और उनके घर के बाहर डेरा दिया है। वहीं, शिवसेना के कार्यकर्ता भी पहुँचकर हंगामा मचा रहे हैं। इस विवाद के बाद खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने नवनीत राणा को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है।

कौन हैं नवनीत राणा?

नवनीत राणा का असली नाम नवनीत कौर है और रवि राणा के साथ शादी के बाद उन्होंने अपना नाम नवनीत रवि राणा कर लिया है। पिछले एक दशक में रवि राणा और नवनीत कौर राणा महाराष्ट्र की राजनीति में सबसे शक्तिशाली जोड़ों में से एक के रूप में उभरे हैं। विदर्भ के दोनों निर्दलीय चुनाव जीते हैं। रवि राणा बडनेरा से तीन बार निर्दलीय विधायक चुने गए हैं, जबकि नवनीत राणा अमरावती सीट से सांसद हैं।

नवनीत कौर राणा का जन्म 3 जनवरी 1986 को मुंबई के एक पंजाबी परिवार में हुआ है। उनके पिता सेना के अधिकारी रहे हैं। पढ़ाई के दौरान ही उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला और वे 12वीं के आगे नहीं पढ़ पाईं। मॉडलिंग से होते हुए वह फिल्मों की दुनिया में चली गईं। नवनीत कौर राणा तेलुगू फिल्‍मों के अलावा कन्‍नड़, मलयालम और पंजाबी फिल्‍मों में भी काम कर चुकी हैं। नवनीत कौर को पाँच भाषाओं पर गहरी पकड़ है। वह मराठी, पंजाबी, तेलुगू, हिंदी और इंग्लिश बोल सकती हैं।

कहा जाता है कि विधायक रवि राणा और नवनीत कौर की मुलाकात बाबा रामदेव के आश्रम में हुई थी। इसके बाद दोनों ने साल 2011 में एक सामूहिक विवाह समारोह में शादी कर ली था। इस दौरान 3,720 जोड़ों ने सामूहिक विवाह में हिस्‍सा लिया था। इस समारोह में 2443 हिन्दू, 739 बौद्ध, 150 मुस्लिम, 15 क्रिश्चियन और 13 दृष्टिहीन जोड़ों ने शादी की थी। इसके साथ ही यह समारोह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल गया है। इस शादी में तत्‍कालीन मुख्यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्हाण और बाबा रामदेव भी मौजूद थे।

शादी के बाद रवि राणा के कहने पर नवनीत राणा ने राजनीति में कदम रखा। उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (NCP) के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन शिवसेना के उम्मीदवार से वह हार गईं। इसके बाद वह साल 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ीं और शिवसेना के दिग्गज नेता आनंदराव अडुसल को 36 हजार से अधिक वोटों से हराकर अमरावती से सांसद चुनी गईं। इन्हें भाजपा समर्थक माना जाता है।

चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी

नवनीत राणा ने बीते दिन लोकसभा में महाराष्ट्र के सनसनीखेज 100 करोड़ रुपये के वसूली कांड का मसला उठाया था और मनसुख हिरेन हत्या को लेकर उद्धव ठाकरे सरकार पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने संसद में कहा था कि जिस पुलिस अधिकारी को 16 साल तक निलंबित रखा गया, उसे महाराष्ट्र में महा विकास अघाडी सरकार आते ही बहाल क्यों कर दिया गया?

नवनीत राणा ने आरोप लगाया था कि उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को धमकाने की साजिश रचने वाले पुलिस ऑफिसर सचिन वाझे का मुद्दा लोकसभा में उठाने के कारण शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें संसद परिसर में धमकी दी थी। बकौल नवनीत राणा, सावंत ने उनसे कहा था, “तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है, मैं देखता हूँ। तेरे को भी जेल में डालेंगे।”

नवनीत राणा ने आरोप लगाया कि इससे पूर्व भी शिवसेना के लेटर हेड और फोन कॉल के माध्यम से उनके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी जा चुकी है। उन्होंने सावंत के बयान को न सिर्फ अपना, बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान करार दिया। इस मामले में नवनीत राणा ने शिवसेना सांसद संजय राउत और पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल पर शक जताया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -