भारत में विपक्षी दलों का नया गठबंधन बना है, जिसे I.N.D.I.A. नाम दिया गया है। 26 से 28 दलों का ये गठबंधन कई मुद्दों पर सहमति बनाकर चलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इसकी नींव डालने वाले नीतीश कुमार को अबतक कोई पद नहीं मिला है। हालाँकि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के नेताओं का मानना है कि वही प्रधानमंत्री बनेंगे। नीतीश कुमार की पार्टी के नेता और कभी ट्रेन में अंडरवियर में घूमकर वीडियो वायरल करा चुके एमएलसी गोपाल मंडल भड़के हुए हैं। उनका कहना है कि मेहनत नीतीश ने की, कोई और कैसे प्रधानमंत्री बन सकता है।
नीतीश कुमार ने की कड़ी मेहनत
गोपाल मंडल ने कहा कि लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद वो सठिया गए हैं, तभी राहुल गाँधी को नेता मान बैठे हैं। उनके बयान देने से कुछ नहीं हो जाता। जदयू नेता गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार ने कड़ी मेहनत की और भाजपा और पीएम मोदी के खिलाफ काम करने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ लेकर आए, सिर्फ किसी के कहने से कोई पीएम नहीं बन जाता। उनका इशारा साफ लालू यादव और राहुल गाँधी की तरफ था।
किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद सठिया गए लालू यादव
उन्होंने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव गरीबों के मसीहा हैं और हमारे लोगों के वरिष्ठ नेता हैं लेकिन सिर्फ इसलिए कि लालू प्रसाद यादव ने राहुल गाँधी का नाम ले लिया तो इसका मतलब ये नहीं कि वे यानि राहुल गाँधी पीएम बन जाएँगे। उनका (लालू यादव का) किडनी प्लांट हुआ है और वे सठिया गए हैं।
देखें पूरा वीडियो…
#WATCH | "Nitish Kumar worked hard and brought all the opposition parties together to work against BJP and PM Modi. No one becomes PM just because someone says so…Lalu Prasad Yadav is the messiah of the poor and a senior leader of our people…but just because Lalu Prasad Yadav… pic.twitter.com/oiFlfyt0Aw
— ANI (@ANI) September 3, 2023
बता दें कि विपक्षी दलों के गठबंधन को अमलीजामा पहनाने में वाकई नीतीश कुमार ने काफी मेहनत की। पटना में इन दलों के पहले जुटान की अगुवाई भी की। ये अलग बात है कि उनकी नजर जिस संयोजक पद पर थी, उस पद को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। वो बिना पद के हैं। वहीं, गोपाल मंडल वो नेता हैं, जिनका ठीक दो साल पहले ट्रेन से यात्रा का एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में वो अंडरवियर में घूमते नजर आए थे। इस मामले में काफी विवाद भी हुआ था।