भारत के लिबरल गिरोह का मीडिया एक बार फिर रंगे हाथों धराया है। गिरोह के लोग जिसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाना बना रहे थे, वो असल में अख़बार की गलती निकली सारा मामला ‘इंडियन एक्सप्रेस’ अख़बार में यूपी सरकार द्वारा दिए गए एक विज्ञापन से जुड़ा हुआ है। इसे लेकर पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) भी हो-हल्ला मचा रही थी।
दरअसल, उस विज्ञापन में एक तस्वीर कोलकाता के एक फ्लाईओवर की थी। इसे लेकर ‘AltNews’ के मोहम्मद से लेकर TMC की महुआ मोइत्रा तक सभी सक्रिय हो गए और कहने लगे कि यूपी आदित्यनाथ सरकार के पास विकास के नाम पर दिखाने के लिए कुछ नहीं है, इसीलिए उन्होंने पश्चिम बंगाल की तस्वीर अख़बार के विज्ञापन में डाला। हालाँकि, ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के बयान के बाद उनकी बोलती बंद हो गई।
मुहम्मद ज़ुबैर ने तंज कसते हुए लिखा था, “उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के बावजूद पश्चिम बंगाल का विकास करने के लिए सीएम योगी का धन्यवाद।” उन्होंने बताया था कि ये तस्वीर कोलकाता की है। हालाँकि, ये अख़बार की भी गलती हो सकती है, इस पर उनका ध्यान नहीं गया। इसी तरह टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने सीएम योगी को ‘ठग’ बताते हुए कहा कि उन्हें अपनी एड एजेंसी बदल देनी चाहिए।
Well done! The chaps in TMC and assorted opposition jumped up and down in excitement as a result. Who will now compensate for killing their excitement? Double whammy this. https://t.co/ihkdSU8yCp
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 12, 2021
‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने अपने बयान में लिखा है, “हमारे मार्केटिंग विभाग की असावधानी के कारण कवर पेज पर उत्तर प्रदेश के विज्ञापन में एक गलत चित्र लगा दिया गया। हम इस गलती के लिए क्षमाप्रार्थी हैं और अख़बार की सभी डिजिटल संस्करणों में से इस चित्र को हटा लिया गया है।” अख़बार ने स्पष्ट कहा है कि उसके मार्केटिंग डिपार्टमेंट ने वो चित्र प्रोड्यूस किया गया और उसकी गलती से ही ऐसा हुआ।
A wrong image was inadvertently included in the cover collage of the advertorial on Uttar Pradesh produced by the marketing department of the newspaper. The error is deeply regretted and the image has been removed in all digital editions of the paper.
— The Indian Express (@IndianExpress) September 12, 2021
भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “बहुत अच्छे! TMC के लोग और कई विपक्षी पार्टियाँ इस मामले में उत्तेजनापूर्वक उछाल-कूद मचा रही थीं। अब चूँकि उनकी उत्तेजना हवा हो गई है, इसका जिम्मेदार किसे माना जाना चाहिए? उन पर तो दोहरी मार पड़ी है।” इस खुलासे के बाद लिबरल गिरोह से जवाब देते नहीं बना। कई निकल लिए तो कइयों ने अजीब तर्क पेश किए।