टाइम्स नाउ पर पंजाब कॉन्ग्रेस में मचे घमासान को लेकर बहस चल रही थी। इसी दौरान एंकर नविका कुमार की जुबान फिसल गई। इसके लिए उन्होंने खेद भी जताया। लेकिन फिर भी कॉन्ग्रेस समर्थक उन्हें निशाना बनाने से नहीं चूके। कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तो बुधवार (29 सितंबर 2021) आधी रात ट्वीट कर मीडिया को धमका दिया।
बघेल ने ट्वीट कर कहा, “कान खोलकर सुन लिया जाए। राहुल गाँधी विपक्ष के मुख्य नेता हैं। कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता उनके खिलाफ ‘अपमानजनक’ शब्द बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम हर मीडिया हाउस का सम्मान करते हैं जो लोकतंत्र का एक जिम्मेदार चौथा स्तंभ है। लेकिन अपनी सीमा मत भूलना।”
कान खोलकर सुन लिया जाए।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 28, 2021
राहुल गांधी जी इस समय विपक्ष के प्रमुख नेता हैं।
उनके बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कांग्रेस कार्यकर्ता क़तई स्वीकार नहीं करेंगे।
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का दायित्व निभा रहे हर मीडिया का पूर्ण सम्मान है।
लेकिन मर्यादा नहीं भूलना चाहिए।
हकीकत ये है कि वायनाड के सांसद राहुल गाँधी विपक्ष के नेताओं में से एक हैं। वे न तो पार्टी अध्यक्ष हैं (उनकी माँ हैं) और न ही वे लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं।
बहरहाल, भूपेश बघेल के धमकी भरे बयान ने नेटिजन्स को उन्हें घेरने का मौका दे दिया।
सीएम हैं की गुंडा है ? इसी प्रकार की भाषा के बाद राजीव गांधी ने 10 हजार सिखों का कत्ल करवाया था
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) September 29, 2021
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने सवाल किया कि बघेल मुख्यमंत्री हैं या गुंडा। उन्होंने याद दिलाया कि 1984 में इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद राजीव गाँधी द्वारा इस्तेमाल की गई इसी तरह की भाषा के कारण हजारों सिखों की हत्या हुई थी।
पप्पू के लिए रात में 12 बजे ट्वीट हो रहा। इतना ध्यान अपने राज्य में देते तो इस्तीफ़ा देने की नौबत ना आती।
— Facts (@BefittingFacts) September 28, 2021
एक अन्य ट्विटर यूजर ने बताया कि बघेल आधी रात को राहुल गाँधी को दिए गए उपनाम ‘पप्पू’ के लिए ट्वीट कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “पप्पू के लिए रात में 12 बजे ट्वीट हो रहा। इतना ध्यान अपने राज्य में देते तो इस्तीफ़ा देने की नौबत ना आती।” उल्लेखनीय है कि इस समय छत्तीसगढ़ कॉन्ग्रेस में भी उथल पुथल चल रही है और दूसरा धड़ा सीएम पद पर अपनी दावेदारी जता रहा है।
राहुल गांधी गधा है.. ले कर ले कार्यवाही अब।
— Dr Smoking Skills (@Smokingskills07) September 29, 2021
एक ट्विटर यूजर ने बघेल को अपने खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी देते हुए लिख दिया कि राहुल गाँधी गधा है।
A step away from chanting ‘sar tan se juda’ https://t.co/Nj1QcNWoua
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) September 29, 2021
स्वराज्य की पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा ने बताया कि किस तरह इस तरह की धमकी ‘सर तन से जुदा’ से सिर्फ एक कदम दूर थी। ‘सर तन से जुदा’ कट्टर इस्लामवादियों का नारा है जो ईशनिंदा के आरोपों पर सिर काटने की देते रहते हैं।
बघेल की ट्वीट की वजह नविका कुमार का वह शो माना जा रहा है जिसमें वह पंजाब के राजनीतिक संकट पर चर्चा कर रही थीं। शो के दौरान उन्होंने कहा, “…मेरी छुट्टी चाहिए और मैं छुट्टी पर जाऊँगा और जिस दिन वह लौटते हैं, bl**dy… मुझे खेद है, क्षमा करें, जिस दिन वह लौटते हैं उस दिन पंजाब सुर्खियों में रहता है…।”
How dare #KachraNavika use derogatory language against @RahulGandhi.
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) September 28, 2021
It’s a warning to @TimesNow and @navikakumar .. they must publicly apologise or face consequences in a Gandhian way!@vineetjaintimes is this your news channel or what? APOLOGISE! pic.twitter.com/DvlZrR9UlT
बस फिर क्या था कॉन्ग्रेस समर्थकों ने ट्विटर पर ‘कचरा नविका’ ट्रेंड कराया और उनके गलती से निकले ‘bl**dy’ शब्द के लिए उन्हें गालियाँ दीं।
The ‘unparliamentary’ language of this fake journalist is a reflection of the frustration of this BJP-RSS puppet. Even she can see that the BJP is losing support rapidly and is unable to handle her helplessness. Sad little baukhlaye huey chuhey. #KachraNavika
— Hasiba | حسيبة 🌈 (@HasibaAmin) September 28, 2021
बाद में नविका कुमार ने बातचीत के प्रवाह में अपनी क्षणिक चूक और ऑन एयर हुए ‘असंसदीय शब्द’ का उपयोग करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए माफी माँगी।
🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/33ABPUfLw4
— Navika Kumar (@navikakumar) September 28, 2021
उन्होंने स्पष्टीकरण दिया कि कैसे इस शब्द का उपयोग करने के लिए उन्होंने तुरंत माफी भी माँगी थी। हालाँकि, इसके बावजूद कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता, नेता और समर्थक संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने उसे ऑफ एयर करने की माँग की।
Shows your upbringing. Have some shame and resign ASAP.@vineetjaintimes pull this lady off.
— Mini Nair (@minicnair) September 29, 2021
कुछ लोगों ने यह भी माँग की कि वह एक वीडियो माफी जारी करें और राहुल गाँधी के खिलाफ कभी भी ‘इस पागलपन को दोबारा नहीं’ दोहराने का वादा करें।
It’s deliberately done by you @navikakumar
— 𝐒𝐚𝐮𝐫𝐚𝐛𝐡 𝐑𝐚𝐢 ~ सौरभ राय 🇮🇳 (@SaurabhRaii_) September 28, 2021
You have to release a video apologising to @RahulGandhi & mention that you’ll never repeat that insanity again ever.
WHAT A SHAME… You run a Media House.#KachraNavika
This apology is a sham. #KachraNavika you used Sanghi level of language against @RahulGandhi on a national television and you must issue an apology on TV …and so should @TimesNow. Nothing short of it will be acceptable for @INCIndia and its workers. https://t.co/fmhzxmB5zB
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) September 28, 2021
जाहिर तौर पर कॉन्ग्रेसियों के लिए ऑन-एयर माफी से कम कुछ भी काम नहीं करेगा। गौरतलब है कि कॉन्ग्रेस के फेवर वाले मीडिया घरानों के साथ-साथ एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और अन्य मीडिया संगठनों ने अभी तक बघेल की मीडिया घरानों की धमकी पर कोई टिप्पणी नहीं की है।