एंटीलिया केस की एनआईए जॉंच शुरू होने और सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद से ही महाराष्ट्र की सियासत गरम है। इस बीच, बीजेपी नेता नितेश राणे ने दावा किया है कि वाजे के क्रिकेट के सट्टेबाजों से भी कनेक्शन रहे हैं। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की अनदेखी का भी आरोप लगाया है।
राणे ने यह बात तब कही है जब राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया शरद पवार ने सोमवार (मार्च 15, 2021) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के मालाबार हिल्स स्थित आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार के कयास भी लगाए जा रहे हैं। NCP के सूत्रों ने इसे रूटीन चर्चा करार दिया। NCP का कहना है कि स्थानीय निकाय के चुनावों और कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दोनों की मुलाकात हुई। हालाँकि कइयों का मानना है कि एंटीलिया के बाहर मिली बम लदी कार के मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत के बाद सचिन वाजे की गिरफ़्तारी को लेकर भी चर्चा हुई।
इस मुलाकात को लेकर सिंधुदुर्ग के कणकवली से 2019 में लगातार दूसरी बार जीत कर विधायक बने भाजपा नेता नितेश राणे ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा, “मेरे पास सूचना है कि शरद पवार बुधवार से ही सीएम उद्धव ठाकरे से मिलना चाहते थे, लेकिन उन्हें 5 दिनों बाद समय दिया गया है।” नितेश महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे हैं। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास पवार साहब के साथ मिलने के लिए समय नहीं था, लेकिन शुक्रवार के दिन अभिनेता आमिर खान के साथ डिनर करने के लिए उनके पास समय ही समय था।”
We have information that NCP chief Sharad Pawar was trying to meet Chief Minister since Wednesday but CM met him today. CM did not have time to meet Pawar Saheb earlier but he had time to have Friday dinner with actor Aamir Khan: Nitesh Rane, BJP leader. #Maharashtra pic.twitter.com/OUyzPLUgnM
— ANI (@ANI) March 15, 2021
नितेश राणे ने सचिन वाजे का क्रिकेट सट्टेबाजों से भी कनेक्शन होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि IPL शुरू होने से पहले ही मुंबई में सट्टेबाज सक्रिय हो जाते हैं और उन्हें सूचना मिली है कि उन सट्टेबाजों से सचिन वाजे ने संपर्क किया था। राणे ने कहा, “सट्टेबाजों से वाजे ने कहा कि अगर वो उनकी बताई गई धनराशि नहीं देते हैं तो पुलिस उनके गिरोह का भंडाफोड़ करेगी, जाँच करेगी और फिर गिरफ़्तारी भी होगी।”
उधर शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के जरिए कहा है कि सचिन वाजे की गिरफ्तारी से भाजपा को ऐसा आनंद मिला है, जिसके वर्णन में शब्द कम पड़ जाएँगे। पार्टी के मुताबिक, “कुछ माह पहले रायगढ़ पुलिस की मदद से अर्णब गोस्वामी को हथकड़ियाँ लगाई गईं थीं। उस समय ये लोग (बीजेपी) गोस्वामी का नाम लेकर रो रहे थे और वाजे को श्राप दे रहे थे। ‘रुकिए, देख लेंगे, केंद्र में हमारी ही सत्ता है, ऐसा कह रहे थे’ वह मौका अब साध लिया है।”