लोकसभा चुनाव में मोदी लहर को रोकने के लिए विपक्ष को एकजुट करने की कवायद फिर से शुरू हो गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कॉन्ग्रेस से अपील करते हुए कहा है कि यदि सब एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो भाजपा 100 सीटों में सिमट जाएगी। नीतीश कुमार के इस बयान का कॉन्ग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने समर्थन किया है। वहीं, भाजपा ने कहा है कि जो बिहार में अकेले सरकार नहीं बना सकते वो लोकसभा में भाजपा को हराने की बात कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार (18 फरवरी, 2023) को बिहार की राजधानी पटना में भाकपा माले के अधिवेशन में बोलते हुए नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता की वकालत की है। उन्होंने मंच पर मौजूद कॉन्ग्रेस नेता सलमान खुर्शीद से कहा है, “हम तो चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग (पार्टियाँ) एकजुट हो जाएँ। आज आप (सलमान खुर्शीद) आए हुए हैं तो आप के माध्यम से आपकी पार्टी के नेतृत्व को हम अनुरोध करेंगे कि जल्दी से जल्दी फैसला करें और हम लोगों को बुलाकर के बात करें।”
#WATCH | I want you people (Congress) to take a quick decision. If they take my suggestion & fight together, they (BJP) will go below 100 seats, but if they don’t take my suggestion, you know what will happen: Bihar CM Nitish Kumar at 11th General Convention of CPI-M, Patna pic.twitter.com/StbAEOjgWE
— ANI (@ANI) February 18, 2023
उन्होंने आगे कहा है, “कॉन्ग्रेस नेतृत्व को फैसला करना चाहिए कि कहाँ-कहाँ और किसके-किसके साथ एकजुट होकर अगला चुनाव लड़ना है। ये फैसला जिस दिन हो जाएगा, उसी दिन हम सब लोग एकजुट हो जाएँगे और मिल के लड़ेंगे। हम इंतजार कर रहे हैं। अगर मेरे सुझाव को मानेगें तो भाजपा 100 सीट के नीचे आ जाएगी। मेरी बात नहीं मानेंगे तो आप जानिए क्या होगा। इसलिए हम कह रहे हैं कि जल्दी से जल्दी फैसला कीजिए। अगर आप लोग इस बार ये सोच लेंगे तो पूरे देश के हित में अच्छा होगा और आपको भी फायदा होगा।”
नीतीश कुमार के इस बयान का कॉन्ग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा है, “नीतीश कुमार ने इशारों में और स्पष्ट रूप से जो बातें कहीं हैं इस पर मैं इतना ही कहूँगा कि जो आप चाह रहे हैं वह कॉन्ग्रेस भी चाह रही है। लेकिन प्यार में एक समस्या होती है कि पहले आई लव यू कौन बोलेगा।”
सीएम नीतीश के बयान पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि नीतीश कुमार जो चाहेंगे वही होगा । @salman7khurshid @NitishKumar #JDU #Mahagathbandhan #Mission2024 #BiharNews pic.twitter.com/YZ9jrxoEzR
— News18 Bihar (@News18Bihar) February 18, 2023
नीतीश कुमार के इस बयान के बाद भाजपा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा है, “जो बिहार में उधार के तेल से ख़ुद के दीये को रोशन कर रहे है, वो क्या भारत को नया दिन दिखाएँगे। 17 साल बिहार का विकास नहीं हुआ और नीतीश जी एक महीने से समाधान ढूँढ रहे हैं। इनके शासन से राज्य उबर नहीं पाया है और प्रधानमंत्री के लिए एकजुटता की तलाश कर रहे है।”
बिहार में उधार के तेल से ख़ुद के दिये को रोशन कर रहे है, वो क्या भारत को नया दिन दिखाएगा।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) February 18, 2023
17 साल बिहार का विकास नहीं हुआ और नीतीश जी एक महीने से समाधान ढूंढ रहे हैं।
इनके शासन से राज्य उबर नहीं पाया है और प्रधानमंत्री के लिए एकजुटता की तलाश कर रहे है। pic.twitter.com/oFgfWwlM8b
बिहार की भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ. अमृता राठौड़ ने ट्वीट कर कहा है, “जिसके पास बिहार में अकेले सरकार बनाने की ताकत नहीं है। वो नीतीश कुमार कह रहे हैं हम लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हरा देंगे।”
जिसके पास बिहार में अकेले सरकार बनाने की ताकत नहीं है!
— Dr. Amrita Rathod BJP (@AmritaRathodBJP) February 18, 2023
वो @NitishKumar कह रहे हैं हम लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हरा देंगे ।🤣 pic.twitter.com/4eUrRZPi3a