बिहार में जब से नीतीश कुमार ने पाला बदला है, तब से उनके पीएम पद के लिए विपक्ष का उम्मीदवार बनने की अटकलें तेज हो गई हैं। लेकिन, इस पर अभी तक सीएम नीतीश कुमार की ओर से कोई बयान नहीं आया है। हालाँकि, बिहार की महागठबंधन सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि ‘हमारे चाचा’ लाल किले पर तिरंगा जरूर फहराएँगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने शनिवार (27 अगस्त, 2022) को नालंदा जिला स्थित राजगीर ज़ू नेचर सफारी (Rajgir Zoo Safari) का दौरा किया। इसी दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने की अटकलों पर जवाब दिया।
उन्होंने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘चाचा नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दिल्ली के लाल किला पर झंडा फहराने का काम करेंगे। उनका भतीजा तैयार है, चाहे इसके कुछ भी क्यों न करना पड़े। हमारा दायित्व बनता है कि उन्हें उस मुकाम तक पहुँचाएँ। महागठबंधन की सरकार है। सब लोग साथ में हैं।”
गौरतलब है कि बिहार में इन बातों को भी हवा मिल रही है कि जल्द ही राज्य की गद्दी और कामकाज को तेजस्वी को सौंपकर नीतीश कुमार केंद्रीय राजनीति में दखल देने वाले हैं। इस बात पर एनडीए के कुछ नेताओं ने भी चकारचा करते हुए नीतीश के पाला बदलने वाले फैसले के पीछे यही कारण बताया। बताते चलें कि नीतीश कुमार ने जब से आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली है, तभी से ही जेडीयू से लेकर राजद तक ने उन्हें पीएम मैटेरियल बताना शुरू कर दिया है।