लोकसभा के दो और सांसदों- सी थॉमस और एएम आरिफ को आज बुधवार (20 दिसंबर 2023) को संसद की शीतकालीन सत्र से सस्पेंड कर दिया गया। इन दोनों सांसदों के सस्पेंशन के बाद शीतकालीन सत्र में सस्पेंड हुए सांसदों की कुल संख्या 143 हो गई है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इन दोनों सांसदों को सदन की अवमानना के लिए सस्पेंड किया है। दोनों सांसदों ने तख्तियाँ लेकर सदन में प्रदर्शन किया था।
निलंबित सांसदों को संसद चैंबर, लॉबी और गैलरी में प्रवेश करने की भी अनुमति नहीं है। उन्हें समिति की बैठकों में भाग लेने, नोटिस पेश करने और समिति चुनावों में मतदान करने से भी रोक दिया गया है। इस बारे में लोकसभा सचिवालय की तरह से नोटिस भी जारी कर दिया गया है। सी थॉमस केरल के बड़े नेता माने जाते हैं। वो केरल से कॉन्ग्रेस के सांसद हैं। वहीं, एएम आरिफ सीपीआई (एम) के अलाप्पुझा सीट से सांसद हैं।
Lok Sabha Secretariat issues circular for MPs Thomas Chazhikadan and AM Ariff who were suspended from the House today, barring them from entering the Parliament chamber, lobby and galleries.
— ANI (@ANI) December 20, 2023
The circular reads that they are not entitled to a daily allowance for the period of… pic.twitter.com/xxr9MWL93T
निलंबित सांसदों की संख्या पहुँची 143
संसद के शीतकालीन सत्र में अब तक 143 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है। इनमें 46 सांसद राज्यसभा के हैं, जबकि 97 सांसद लोकसभा के हैं। इसकी शुरुआत हुई थी 14 दिसंबर को, जब लोकसभा के 13 और राज्यसभा से 1 सांसद को सस्पेंड किया गया था। इसके बाद 18 दिसंबर को लोकसभा के 33 और राज्यसभा के 45 सांसद सस्पेंड कर दिए गए। यही नहीं, 19 दिसंबर को 49 और सांसदों पर गाज गिरी।
कॉन्ग्रेस के सबसे ज्यादा सांसद सस्पेंड
संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित हुए सबसे ज्यादा सांसद कॉन्ग्रेस के हैं। कॉन्ग्रेस के कुल 57 सांसद सस्पेंड हुए हैं, जिनमें लोकसभा के 38 सांसद हैं। वहीं, राज्यसभा के 19 सांसद हैं। अब लोकसभा में कॉन्ग्रेस के 10 सांसद बचे हैं, जबकि राज्यसभा में 11 सांसद। इसके बाद टीएमसी के 21 सांसद भी सस्पेंड हुए हैं, जिनमें 13 सांसद लोकसभा और 8 सांसद राज्यसभा के हैं।
तीसरे नंबर पर जेडीयू है, जिसके 16 लोकसभा सांसदों में 11 सस्पेंड हो चुके हैं। वहीं, राज्यसभा के दो सांसद भी सस्पेंड हुए हैं। इस तरह कुल 13 सांसद जेडीयू के सस्पेंड हो चुके हैं। मौजूदा समय में लोकसभा में कॉन्ग्रेस के पास 10, डीएमके के पास 8 और टीएमसी के पास 9 सांसद बचे हैं। वहीं, राज्यसभा में कॉन्ग्रेस के 11, टीएमसी-आरजेडी और डीएमके के पाँच-पाँच सांसद बचे हैं। अन्य दलों की गिनती कम है।