पश्चिम बंगाल में पाँचवें चरण के चुनाव के तहत 6 जिलों की 45 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। जिन सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं, उनमें उत्तर 24 परगना की 15 सीटें भी शामिल हैं। इसके अलावा भाजपा का गढ़ माने जाने वाले जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिम्पोंग में भी पार्टी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। नादिया के 9 सीटों पर भी वोटिंग चल रही है।
#WestBengalElection2021 | Polling for the fifth phase of election in West Bengal begins pic.twitter.com/ieO4BkWQox
— ANI (@ANI) April 17, 2021
इस बीच नादिया से टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा की खबर सामने आ रही है। घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। वहीं बर्दवान जिला में दो भाजपा एजेंट का सिर फोड़ दिया गया है।
घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक बर्दवान उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सराइटिकुरी के 72 नंबर बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के एजेंट को बूथ में प्रवेश करने से रोक दिया गया था। जिसके बाद हुई झड़प में ये घटना घटी। पार्टी ने टीएमसी पर आरोप लगाया है। हालाँकि फिलहाल टीएमसी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Crude bomb allegedly hurled at West Bengal’s Minakhan booth. @AparnaBose4 shares details with @ridhimb. pic.twitter.com/gQYkJa5Mtc
— News18 (@CNNnews18) April 17, 2021
इसके अलावा पश्चिम बंगाल के मीनाखान बूथ पर कथित तौर पर क्रूड बम फेंका गया। टीएमसी ने आईएसएफ कैडर पर बम फेंकने का आरोप लगाया है।
Voters queue up outside Hiralal Mazumder Memorial College for Women – designated as a polling booth – in Dakshineswar, Kolkata. Voting for the fifth phase of #WestBengalElections2021 is underway today. pic.twitter.com/h9uYFp9xC7
— ANI (@ANI) April 17, 2021
अगर भौगोलिक आधार पर देखा जाए तो इस चरण में उत्तरी बंगाल की 13 सीटों का फैसला होना है, जो बीजेपी के गढ़ के रूप में देखी जा रही है। वहीं दक्षिणी बंगाल की सीटों पर तृणमूल कॉन्ग्रेस का प्रभाव मजबूत है। दक्षिणी बंगाल की कुछ सीटों पर सीपीएम भी ताकत दिखा सकती है।
Voters queue outside polling booth 263 in Bardhaman South, in Phase 5 of the West Bengal assembly elections pic.twitter.com/LeRWhCmiEG
— ANI (@ANI) April 17, 2021
चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी सत्ताधारी तृणमूल के खिलाफ लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही है। वहीं टीएमसी की तरफ से बीजेपी को ‘बाहरी’ ठहराने की कोशिश की गई है। इस चरण में कुल 319 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है, जिसमें 39 महिलाएँ भी शामिल हैं।
ये हैं हाईप्रोफाइल कैंडिडेट
हाईप्रोफाइल प्रत्याशियों की बात करें तो दमदम सीट से टीएमसी के प्रत्याशी और राज्य सरकार में मंत्री ब्रत्य बासू शामिल हैं। उनके सामने सीपीएम ने पलाश दास तो बीजेपी ने बिमल शंकर नंदा को उतारा है। वहीं कमारहाटी सीट से टीएमसी के हैवीवेट प्रत्याशी मदन मित्रा मैदान में हैं। उनके सामने बीजेपी के अनिंद्य राजू बनर्जी हैं तो सीपीएम की तरफ से सायनदीप मित्रा हैं।
बिधान नगर सीट पर टीएमसी के सुजीत बोस और बीजेपी के सब्यसाची दत्त में मुकाबला है। वहीं राजारहाट सीट से टीएमसी ने सिंगर अदिति मुंशी को मैदान में उतारा है। उनके सामने पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य हैं।
दार्जिलिंग में इस बार चुनावी समीकरण 2019 के मुकाबले 2021 में पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। इसकी वजह है गोरखा जनमुक्ति मोर्चा। विमल गुरुंग के नेतृत्व में मोर्चा ने इस बार टीएमसी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। जबकि साल 2019 में मोर्चा ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। दार्जिलिंग जिला के सिलीगुड़ी में वाम मोर्चा के स्टार उम्मीदवार वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य भी ताल ठोक रहे हैं।
There are by-polls taking place in different parts of the country. I urge voters in the seats polling today to vote in record numbers and strengthen the festival of democracy.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2021
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों में भारी मतदान करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके मतदाताओं से अपील की है। पीएम ने ट्वीट में लिखा है कि वो अपील करते हैं कि मतदाता बड़ी संख्या में चुनावों के लिए मतदान करें। इसके साथ ही उन्होंने पहली बार मतदान करने वालों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया है।