प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (7 फरवरी 2024) को राज्यसभा में काॅन्ग्रेस पर जमकर बरसे। उनके शब्दबाण से जवाहर लाल नेहरू से लेकर राहुल गाँधी तक कोई नहीं बचा। नेहरू के आरक्षण विरोधी चिट्ठी का जिक्र किया तो राहुल गाँधी को ‘नाॅनस्टार्टर’ बताया। भीमराव आंबेडकर से लेकर सीताराम केसरी तक के अपमान की याद काॅन्ग्रेस को दिलाई। साथ ही 2024 के आम चुनावों में बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के 400 से अधिक सीट जीतने की भविष्यवाणी को दोहराया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रताव पर चर्चा का प्रधानमंत्री जवाब दे रहे थे। इससे पहले लोकसभा में भी उन्होंने काॅन्ग्रेस की कारगुजारियों को गिनाते हुए कहा था कि बीजेपी को कम से कम 370 सीटें इस बार आएँगी। साथ ही एनडीए के 400 पार जाने की भविष्यवाणी की थी।
राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरक्षण को लेकर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को घेरा। उन्होंने नेहरू की आरक्षण विरोधी चिट्ठी का जिक्र किया, जो उन्होंने राज्यों के मुख्यमंत्री को लिखे थे। इस चिट्ठी में नेहरू ने लिखा था, “मैं आरक्षण के खिलाफ हूँ। नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ तो पूरी तरह।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज की काॅन्ग्रेस ही नहीं, बल्कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू भी आरक्षण के खिलाफ थे। अगर बाबा साहब आंबेडकर नहीं होते तो देश के वंचित वर्गों को काॅन्ग्रेस कभी आरक्षण नहीं देती। पीएम मोदी ने कहा, “मैं आदरपूर्वक नेहरू जी को बहुत याद करता हूँ। एक बार नेहरू जी ने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने लिखा कि मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई ही नहीं। मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूँ जो अकुशलता को बढ़ावा दे, जो दोयम दर्जे की ओर ले जाएँ।”
काॅन्ग्रेस ने आरक्षण से लोगों को वंचित रखा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस ने आरक्षण से लोगों को वंचित रखा। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर का उदाहरण देते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस ने बीते सात दशकों तक जम्मू-कश्मीर में ओबीसी, एसटी और एससी आरक्षण से वहाँ के लोगों को वंचित रखा। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर की ऐसी हालत कर दी थी कि वहाँ तमाम लोग सात दशक से रह रहे थे, लेकिन उनको डोमिसाइल का अधिकार नहीं दिया गया। हमारी सरकार ने पूरे देश की तरह जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी समान अधिकार दिए।
बाबा साहब को भारत रत्न नहीं देना चाहती थी कॉन्ग्रेस: पीएम मोदी
राज्यसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस ने बाबा साहब के विचारों को खत्म करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। इन्हें भारत रत्न देने की भी तैयारी नहीं थी। बीजेपी के समर्थन से बनी सरकार में बाबा साहब को भारत रत्न मिला। पीएम मोदी ने कहा कि अति पिछड़ी समुदाय से आने वाले सीताराम केसरी को उठाकर फुटपाथ पर फेंक दिया गया, वो वीडियो भी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध है और पूरे देश ने उसे देखा है।
सैम पित्रोदा को भी निशाने पर लिया
पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके एक मार्गदर्शक अमेरिका में बैठे हैं, जो पिछले चुनाव में ‘हुआ तो हुआ’ के लिए फेमस हो गए थे। कॉन्ग्रेस के परिवार के काफी करीबी हैं। उन्होंने अभी-अभी बाबा साहब के योगदान को छोटा करने का भरपूर प्रयास किया।
राहुल गाँधी नॉन-स्टार्टर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गाँधी को ‘युवराज’ और ‘नॉन स्टार्टर’ करार दिया। पीएम मोदी ने कहा, “अब इन्होंने अपने युवराज को एक स्टार्टअप बनाकर दिया है। अभी वो नॉन-स्टार्टर है। न तो वो लिफ्ट हो रहा है और न ही लॉन्च हो रहा है।”
इन्होंने अपने युवराज को एक ‘START-UP’ बना कर रख दिया है। अब वो ‘NON-STARTER’ है।
— Sambit Patra (@sambitswaraj) February 7, 2024
न तो ‘LIFT’ हो रहा है, ना ही ‘LAUNCH’ हो रहा है।#PMModiInRajyaSabha pic.twitter.com/2gpt1x6sSs
पीएम मोदी ने बताया राज्य का महत्व
इस दौरान पीएम मोदी ने विभाजन की राजनीति पर भी जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान के किसी भी कोने में दर्द हो तो पीड़ा सबको होना चाहिए। अगर शरीर का एक अंग काम नहीं करता है तो पूरा शरीर अपंग माना जाता है। देश का कोई अंग विकास से वंचित रह जाएगा तो भारत विकसित नहीं हो पाएगा। राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश को तोड़ने वाली भाषाएँ बोली जा रही हैं।
मोदी 3.0 विकसित भारत की नींव मजबूत करने के लिए पूरी शक्ति लगा देगी
पीएम मोदी ने कहा कि मोदी 3.0 विकसित भारत की नींव मजबूत करने के लिए पूरी शक्ति लगा देगी। उन्होंने कहा, “अगले 5 साल में डॉक्टरों की संख्या कई गुना बढ़ेगी। मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ेगी। इलाज सस्ता और सुलभ हो जाएगा। अगले 5 साल में हर गरीब के घर नल से जल का कनेक्शन होगा। गरीबों को पीएम आवास दिया जाएगा, कोई वंचित नहीं रहेगा। अगले 5 साल में सोलर पॉवर से बिजली बिल जीरो किया जाएगा। अगर ठीक से काम करेंगे, तो बिजली बनाकर लोग कमाई भी करेंगे। अगले पाँच साल में देश में पाइप से गैस कनेक्शन का नेटवर्क बनाने का काम किया जाएगा। हमारे युवा स्टार्टअप, यूनिकॉर्न की संख्या लाखों में होने वाली है। कई टियर-2, टियर-3 शहर उभरेंगे। रिसर्च फंडिंग जो सरकार ने जारी की है, अगले पाँच साल में रिकॉर्ड पेटेंट जारी होंगे।”
युवाओं को विदेश भेजने की जगह भारत में ही उच्च शिक्षा के स्तर को उठाया जाएगा। अगले पाँच साल में हर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्टिशन में भारत का तिरंगा लहराएगा। पीएम मोदी ने कहा कि अगले 5 साल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बदल जाएगा। देश वंदे भारत का विस्तार भी देखेगा और बुलेट ट्रेन भी देखेगा। देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर होता नजर आएगा। अगले पाँच साल में भारत का सेमीकंडक्टर पूरी दुनिया में होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि अपनी उर्जा जरूरतों के लिए लाखों-करोड़ों डॉलर का तेल मँगाता है, हम अगले पाँच सालों में दूसरों पर निर्भरता कम करने की कोशिश करेंगे। इसके लिए हम ग्रीन हाईड्रोजन अभियान चलाएँगे, जिससे उर्जा जरूरतें पूरी होंगी। हम 20 प्रतिशत इथेनॉल का इस्तेमाल करेंगे, जिससे किसानों को फायदा होगा। हम एडिबल ऑयल यानी खाने के तेल मँगाते हैं, उसे कम करेंगे। हम नेचुरल फार्मिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे।
पीएम ने मोदी 3.0 को लेकर तमाम योजनाओं को भी सामने रखा। पीएम मोदी ने कहा कि एआई से लेकर डिजिटल इंडिया तेजी से आगे बढ़ेगा। भारत में तेजी से तकनीक का इस्तेमाल होगा। स्पेस के क्षेत्र में अगले पाँच साल में हम नई ऊँचाइयों को छुएँगे। पीएम मोदी ने कहा कि ग्रास-रूट इकोनॉमी में तेजी से बदलाव होगा। तीन करोड़ लखपति दीदी और 10 करोड़ महिलाएँ जो स्वयंसेवी समूहों से जुड़ी हैं, वो भारत को बदल देंगी।
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत हमारी कमिटमेंट है। हमारी हर साँस विकसित भारत के लिए समर्पित है। उसी विश्वास के साथ हम चलते रहे हैं, चल रहे हैं और चलते रहेंगे। ये समय देश के स्वर्णकाल के रूप में सदियों तक जाना जाएगा। देश तेज गति से बदल रहा है। जीवन के हर क्षेत्र में भारतीय नई ऊँचाई पर पहुँच रहे हैं।