प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिन के तमिलनाडु दौरे के दूसरे दिन आज (28 दिसम्बर, 2024) थूथुकोड़ी पहुँचे। यहाँ उन्होंने तमिलनाडु के विकास से सम्बंधित कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। पीएम मोदी ने इस दौरान पिछली सरकारों पर तमिलनाडु में विकास ना करने को लेकर भी हमला बोला।
पीएम मोदी ने यहाँ ₹17,000 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। पीएम मोदी ने यहाँ एक नई रेल लाइन, चार नए हाइवे प्रोजेक्ट और 75 समुद्रों को रास्ता दिखाने वाले टावर के सौन्दर्यीकरण का काम पूरा होने पर उनका लोकार्पण किया। इनमें रोड और रेल में लगभग ₹6100 करोड़ की लागत आई है। पीएम मोदी ने यहाँ VO चिदंबरमनार पोर्ट की क्षमता बढ़ाने के लिए ₹7000 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया।
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, “यह प्रोजेक्ट थूथुकोड़ी में चालू किए गए हैं लेकिन इनसे देश के विकास को बढ़ावा मिलेगा। आज देश विकसित भारत के लक्ष्य पर काम कर रहा है। इसमें तमिलनाडु की बड़ी भूमिका है। दो साल पहले मैंने तमिलनाडु में चिदम्बरनार पोर्ट की कार्गो क्षमता बढाने के लिए कई प्रोजेक्ट चालू किए थे। तब मैंने इसे शिपिंग का हब बनाने का वादा किया था। आज यह गारंटी पूरी हो रही है। वीओ चिदम्बरनार पोर्ट के लिए जिस आउटर कंटेनर हब का लम्बे समय से इन्तजार हो रहा था, आज उसका शिलान्यास हो गया है।”
#WATCH | Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi says "Today, I wish to unveil something, a truth… Truth is bitter, but necessary. Today, I am directly accusing the UPA government. The projects that I have brought today were the demands of the people here for decades. Those… pic.twitter.com/B5KjI2jpJj
— ANI (@ANI) February 28, 2024
उन्होंने आगे कहा, “इन प्रोजेक्ट से तमिलनाडु के लाखों लोगों को फायदा होगा। उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मुझे तमिलनाडु और देश की जनता को एक कड़वा सच बताना चाहता हूँ। मैं सीधा सीधा आरोप लगाना चाहता हूँ UPA सरकार पर, ये सारे प्रोजेक्ट जो मैं आज लेकर आया हूँ, ये दशकों से माँग थी। जो लोग आज यहाँ सत्ता में हैं, वह तब सरकार चलाते थे, लेकिन उनको आपके विकास की परवाह नहीं थी, बातें तमिलनाडु की करते हैं लेकिन उसके विकास के लिए काम नहीं किया।”
पीएम ने यहाँ हाइड्रोजन से चलने वाली नाव के चालू होने का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि यह हाइड्रोजन से चलने वाली यह नाव तमिलनाडु के लोगों का काशी के लोगों को गिफ्ट है। जब भी काशी के लोग इस पर बैठेंगे तो उन्हें तमिलनाडु भी अपना लगेगा। पीएम मोदी ने ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का भी उद्घाटन किया। यह देश का पहला ऐसा प्लांट है।
#WATCH | Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi flags off India's first indigenous green hydrogen fuel cell inland waterway vessel under the Harit Nauka initiative, in Thoothukudi. pic.twitter.com/9AKNM2tuSg
— ANI (@ANI) February 28, 2024
पीएम मोदी ने कहा, “नए रेल लाइन के काम दक्षिण तमिलनाडु और केरल के बीच की दूरी कम करेंगे। मैंने आज 4500 करोड़ के रोड प्रोजेक्ट का भी लोकार्पण किया है। इससे टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।” पीएम मोदी ने कहा कि हमारी मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी सोच तमिलनाडु के विकास में सहायता करेगी।
पीएम मोदी ने लाईट हाउस प्रोजेक्ट को लेकर कहा, “मैंने एक बार मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि देश के अलग अलग प्रमुख लाईट हाउस को म्यूजियम में बदला जा सकता है। आज मुझे देश के 75 ऐसे लाईट हाउस का लोकार्पण करने का मौक़ा मिला है। ये नया भारत है। आने वाले समय में बड़े टूरिस्ट सेंटर बनेंगे।” पीएम मोदी ने यहाँ ISRO के नए लॉन्च सेंटर का भी उद्घाटन किया है। पीएम मोदी कल तमिलनाडु पहुँचे थे। जहाँ उन्होंने एक जनसभा में हिस्सा लिया था। पीएम मीनाक्षी अम्मन मंदिर भी गए थे।