प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के दावे होते रहते हैं। अब एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंदिर के पुजारी ने दावा किया है कि पीएम मोदी ने दान पात्र में 21 रुपए दान किए थे। I.N.D.I. गठबंधन के नेता इस वीडियो को शेयर कर मंदिर में छोटी राशि दान करने को लेकर प्रधानमंत्री का मजाक उड़ा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी इस साल जनवरी में राजस्थान के भीलवाड़ा में देवनारायण मंदिर में भगवान देवनारायण की 1111वीं जयंती पर दर्शन कर गए थे। इसी दौरान उन्होंने मंदिर में कुछ राशि दान की थी। बीते दिनों मंदिर की दान पेटी खोली गई। कहा जा रहा है कि नौ महीने बाद खोली गई दान पेटी में तीन लिफाफे मिले। मंदिर के पुजारी ने कहा कि मोदी ने दान पेटी में एक सफेद लिफाफा डाला था और उसी लिफाफे में सिर्फ 21 रुपए मिले हैं। वहीं, शेष दो अन्य लिफाफों में ₹101 और ₹2100 मिले।
चूँकि, विपक्ष पीएम मोदी पर कीचड़ उछालने का मौका तलाशता रहता है। ऐसे में विपक्ष के नेता इस वीडियो के जरिए मौके को भुनाने में जुट गए। यह मंदिर गुर्जर समाज से जुड़ा हुआ है। ऐसे में I.N.D.I. एलायंस के नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी ने गुर्जरों का अपमान किया है।
गुर्जर समाज एक सीधी, सच्ची, ईमानदार, सरल एवं स्वाभिमानी कौम है और किसी कौम व समाज को इस तरह छलना अच्छी बात तो नहीं है माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी।
— Dheeraj Gurjar (@dgurjarofficial) September 25, 2023
याद है ना प्रधानमंत्री मोदी जी, जब आपका देव दरबार के 1111वें प्राकट्य दिवस पर देव धाम भीलवाडा-आसींद मालासेरी डूंगरी… pic.twitter.com/Eppt7ibWbI
कॉन्ग्रेस नेता धीरज गुर्जर ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि मंदिर दर्शन के दौरान पीएम मोदी व BJP ने गुर्जर भाइयों से कहा था कि उनके समाज को जो भी दिया है वह मंदिर की दान पेटी में डाल दिया है। अब मंदिर की पेटी से 21 रुपए निकले हैं। देश के प्रधानमंत्री का किसी समाज को सपना दिखाकर छलना अच्छी बात नहीं है।
अडानी के दान पात्र में मोदी जी ने 21 लाख करोड़ रुपये डाल दिये पर आराध्य देवी देवताओं को 21 रु0 चढ़ाये।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) September 26, 2023
इतना पैसा तो गरीब से गरीब हिन्दू दान पात्र में अब नहीं डालता। pic.twitter.com/lGm2xm29TH
झूठी खबर फैलाने के लिए मशहूर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने लिखा, “अडानी के दान पात्र में मोदी जी ने 21 लाख करोड़ रुपए डाल दिए, लेकिन आराध्य देवी-देवताओं को 21 रुपए चढ़ाए। इतना पैसा तो गरीब से गरीब हिंदू दान पात्र में अब नहीं डालता।”
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी मंदिर में 21 रुपये देते हैं और अमरीका के राष्ट्रपति की पत्नी को लाखों रुपये का हीरा देते हैं!
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) September 27, 2023
उसके बाद सनातन धर्म पर प्रवचन भी देते हैं। pic.twitter.com/Lr7RO85xFN
कॉन्ग्रेस के एक अन्य नेता सुरेंद्र राजपूत ने दावा किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर में 21 रुपए देते हैं और अमरीका के राष्ट्रपति की पत्नी को लाखों रुपए का हीरा देते हैं। उसके बाद सनातन धर्म पर प्रवचन भी देते हैं।” सनातन धर्म को खत्म करने की बात करने वाली डीएमके से गठबंधन करने वाली कॉन्ग्रेस के नेताओं का सनातन धर्म की बात करना हास्यास्पद है।
Fake News is being spread with malicious intent by leftists & Congress paid media that PM Modi donated ₹21 in an envelope in Bhilwara temple .
— BALA (@erbmjha) September 28, 2023
Video reveals PM didn't use envelope for donation. Delete this ASAP https://t.co/K6xFr9nrFH pic.twitter.com/R0V7v0cFIk
सोशल मीडिया पर I.N.D.I. गठबंधन के दावों के बीच पीएम मोदी का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि पीएम मोदी ने दान पेटी में किसी लिफाफे की जगह मुड़े हुए नोट डाले थे। वहीं मंदिर के पुजारी ने दावा किया था कि पीएम ने सफेद लिफाफा डाला था।
अगर वीडियो को ध्यान से देखें तो उनके हाथ में सफेद रंग दिखाई नहीं देता है। इससे पुजारी के दावों पर भी सवाल उठते। ऐसे में बड़ा प्रश्न ये भी है कि आगामी कुछ महीनों में देश के 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले इस तरह के फर्जी दावे करना विपक्ष की साजिश का हिस्सा तो नहीं?