प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना दौरे पर हैं। यहाँ उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही वह 11300 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन हुआ। इस दौरे से पहले तेलंगाना पुलिस ने कॉन्ग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में लिया है।
दरअसल, पीएम मोदी के दौरे को लेकर कॉन्ग्रेस नेता हैदराबाद में प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में पुलिस ने कॉन्ग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के अध्यक्ष बालमुरी वेंकट, यूथ कॉन्ग्रेस अध्यक्ष शिवसेना रेड्डी, दलित कॉन्ग्रेस अध्यक्ष प्रीतम समेत कई अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
प्रधानमंत्री ने तेलंगाना को देंगें कई सौगात
तेलंगाना दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद पहुँचकर सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन भाग्यलक्ष्मी मंदिर और श्री वेंकटेश्वर धाम तिरुपति को जोड़ेगी। यह तेलंगाना के दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। इसके अलावा वह 11,300 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
PM Shri @narendramodi flags off Vande Bharat Express between Secunderabad and Tirupati. https://t.co/A1hG1Sv6Cy
— BJP (@BJP4India) April 8, 2023
साथ ही, 1350 करोड़ की लागत से बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बीबीनगर की भी आधारशिला रखी। इस दौरे पर पीएम 7850 करोड़ की लागत वाले 5 राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाओं और 720 करोड़ रुपए की लागत वाले सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का भी शिलान्यास किया। इससे पहले पीएम हैदराबाद के परेड मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित की।
तेलंगाना के बाद तमिलनाडु जाएँगे PM
तेलंगाना दौरे के बाद पीएम मोदी शनिवार (8 अप्रैल 2023) की शाम तमिलनाडु दौरे पर होंगे। यहाँ भी वह एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही वह रेलवे से जुड़ी कई अन्य परियोजनाओं की भी आधारशिला रखने वाले हैं।
यही नहीं, पीएम चेन्नई हवाईअड्डे पर 2437 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए अत्याधुनिक एकीकृत टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह चेन्नई के अलस्ट्रॉम क्रिकेट मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह यहाँ करीब 3700 करोड़ रुपए की लागत वाली सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।