Sunday, September 15, 2024
HomeराजनीतिPM मोदी ने तेलंगाना को दी 'वंदे भारत' की सौगात, ₹11 हजार करोड़ की...

PM मोदी ने तेलंगाना को दी ‘वंदे भारत’ की सौगात, ₹11 हजार करोड़ की परियोजनाओं की भी शुरुआत: रैली से पहले कई कॉन्ग्रेस नेता हिरासत में

पीएम मोदी के दौरे को लेकर कॉन्ग्रेस नेता हैदराबाद में प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में पुलिस ने कॉन्ग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के अध्यक्ष बालमुरी वेंकट, यूथ कॉन्ग्रेस अध्यक्ष शिवसेना रेड्डी, दलित कॉन्ग्रेस अध्यक्ष प्रीतम समेत कई अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना दौरे पर हैं। यहाँ उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही वह 11300 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन हुआ। इस दौरे से पहले तेलंगाना पुलिस ने कॉन्ग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में लिया है।

दरअसल, पीएम मोदी के दौरे को लेकर कॉन्ग्रेस नेता हैदराबाद में प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में पुलिस ने कॉन्ग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के अध्यक्ष बालमुरी वेंकट, यूथ कॉन्ग्रेस अध्यक्ष शिवसेना रेड्डी, दलित कॉन्ग्रेस अध्यक्ष प्रीतम समेत कई अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

प्रधानमंत्री ने तेलंगाना को देंगें कई सौगात

तेलंगाना दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद पहुँचकर सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन भाग्यलक्ष्मी मंदिर और श्री वेंकटेश्वर धाम तिरुपति को जोड़ेगी। यह तेलंगाना के दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। इसके अलावा वह 11,300 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

साथ ही, 1350 करोड़ की लागत से बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बीबीनगर की भी आधारशिला रखी। इस दौरे पर पीएम 7850 करोड़ की लागत वाले 5 राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाओं और 720 करोड़ रुपए की लागत वाले सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का भी शिलान्यास किया। इससे पहले पीएम हैदराबाद के परेड मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित की।

तेलंगाना के बाद तमिलनाडु जाएँगे PM

तेलंगाना दौरे के बाद पीएम मोदी शनिवार (8 अप्रैल 2023) की शाम तमिलनाडु दौरे पर होंगे। यहाँ भी वह एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही वह रेलवे से जुड़ी कई अन्य परियोजनाओं की भी आधारशिला रखने वाले हैं।

यही नहीं, पीएम चेन्नई हवाईअड्डे पर 2437 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए अत्याधुनिक एकीकृत टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह चेन्नई के अलस्ट्रॉम क्रिकेट मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह यहाँ करीब 3700 करोड़ रुपए की लागत वाली सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नाम: जामा मस्जिद, पता: अखाड़ा बाजार, श्रीराम गली – शिमला और मंडी के बाद कुल्लू में अवैध मस्जिद को लेकर बवाल, हिंदुओं ने कार्रवाई...

शिमला के संजौली और मंडी के जेल रोड में मस्जिद की अवैध निर्माण के बाद कुल्लू में भी कुल्लू में भी बने अवैध मस्जिद के खिलाफ लोग आ गए।

ईद-ए-मिलाद पर ट्रैफिक से लेकर पुलिस-प्रशासन सब की व्यवस्था, कैद में भगवान गणेश की मूर्ति: कर्नाटक में और क्या-क्या करेगी कॉन्ग्रेसी सरकार?

ईद-ए-मिलाद के लिए सरकार इतनी चौकन्नी है, तो गणेश चतुर्थी पर ऐसा क्या हो गया कि भगवान गणेश की मूर्ति को पुलिस की हिरासत में रखना पड़ा?

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -