Saturday, November 2, 2024
Homeराजनीति1 लाख कोरोना वॉरियर्स की तैयारी: ट्रेनिंग शुरू, 26 राज्यों के 111 केंद्रों में...

1 लाख कोरोना वॉरियर्स की तैयारी: ट्रेनिंग शुरू, 26 राज्यों के 111 केंद्रों में एक साथ PM मोदी ने किया लॉन्च

ट्रेनिंग करने वाले रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा। ये कर्मी सीएचसी, पीएचसी और हॉस्पिटल्स में काम कर सकेंगे। ट्रेनिंग के दौरान इन्हें खाने और रहने की सुविधा के साथ स्टाइपेंड भी मिलेगा।

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (18 जून 2021) को देश भर में कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए एक क्रैश कोर्स लॉन्च किया है। पीएम मोदी ने 26 राज्यों के 111 प्रशिक्षण केंद्रों में ट्रेनिंग कार्यक्रम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम ने महामारी के दौरान सभी को एकजुट रहने का संदेश देते हुए कहा कि क्रैश कोर्स के जरिए 1 लाख वॉरियर्स को तैयार किया जाएगा।

भविष्य के इन फ्रंटलाइन वर्कर्स को शुभकामनाएँ देते हुए प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई की वे जल्द ही हेल्थकेयर वर्करों के सहयोग के लिए तैयार होंगे। यह क्रैश कोर्स प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के तहत देश भर में कराया जाएगा। इसकी लॉन्चिंग के मौके पर स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में करीब एक लाख कोरोना वॉरियर्स को रेडी करने का महाअभियान शुरू हुआ है। हम सभी ने देखा कि यह वायरस किस तरह से बार-बार अपना रुप बदलकर नई चुनौतियाँ लेकर सामने आ रहा है। इसके अभी भी म्यूटेट होने की संभावना है।

2-3 महीने का होगा कोर्स

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण ने दुनिया के हर देश, संस्था, परिवार और हर इंसान के सामर्थ्य को परखा है। इसने विज्ञान, सरकार, समाज, संस्था के तौर पर हम सभी को अपनी क्षमताओं का विकास करने के लिए सचेत किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक लाख वर्कर्स को तैयार करने का यह कोर्स 2-3 से तीन महीने का होगा।

फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिलेगा स्टाइपेंड

फ्रंटलाइन वर्करों के इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत, उम्मीदवारों को निःशुल्क ट्रेनिंग, स्किल इंडिया का सर्टिफिकेट, खाने और रहने की सुविधा के साथ स्टाइपेंड भी मिलेगा। इसके अलावा रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा प्राप्त होगा। ये कर्मी सीएचसी, पीएचसी और हॉस्पिटल्स में काम कर सकेंगे।

ट्रेनिंग के लिए 276 करोड़ रुपए का आवंटन

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को मौजूदा और भविष्य के हालात को देखते हुए तैयार किया गया। इसका मुख्य मकसद नॉन मेडिकल हेल्थकेयर वर्कर्स के स्किल को डेवलप करना है। इसके लिए 276 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कार्यकर्ताओं के कहने पर गई मंदिर, पूजा-पाठ नहीं की’ : फतवा जारी होते ही सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने की तौबा, पार्टी वाले वीडियो...

नसीम सोलंकी अपने समर्थकों सहित चुनाव प्रचार कर रहीं थीं तभी वो एक मंदिर में रुकीं और जलाभिषेक किया। इसके बाद पूरा बवाल उठा।

कर्नाटक में ASI की संपत्ति के भी पीछे पड़ा वक्फ बोर्ड, 53 ऐतिहासिक स्मारकों पर दावा: RTI से खुलासा, पहले किसानों की 1500 एकड़...

कॉन्ग्रेस-शासित कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने राज्य के 53 ऐतिहासिक स्मारकों पर अपना दावा किया है, जिनमें से 43 स्मारक पहले ही उनके कब्जे में आ चुके हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -