Wednesday, November 6, 2024
Homeराजनीतिसाउथ में PM मोदी का जलवा: रोड शो में उमड़ी भारी भड़ी, रथ पर...

साउथ में PM मोदी का जलवा: रोड शो में उमड़ी भारी भड़ी, रथ पर सवार प्रधानमंत्री का झलक पाने के लिए बेताब दिखे लोग; साथ में चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण भी

आंध्र प्रदेश में एनडीए का मुकाबला तीन पक्षीय है। यहाँ राज्य की सत्ताधारी पार्टी वाईएसआर कॉन्ग्रेस पार्टी और कॉन्ग्रेस पार्टी के साथ एनडीए का त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है।

लोकसभा चुनाव 2024 और आँध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रोड शो किया। इस रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और जनसेना पार्टी के मुखिया पवन कल्याण भी रथ पर मौजूद रहे। आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी और अभिनेता पवन कल्याण की पार्टी जनसेना एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं। आंध्र प्रदेश में 13 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटिंग होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में ये रोड शो 1 घंटे से अधिक समय तक चला। पीएम मोदी के रोड शो की शुरुआत विजयवाड़ा के इंदिरा गांधी म्यूनिसिपल स्टेडियम से हुई और बेंच सर्कल तक लगभग तीन किमी की दूरी तक चली। आंध्र प्रदेश में एनडीए का मुकाबला तीन पक्षीय है। यहाँ राज्य की सत्ताधारी पार्टी वाईएसआर कॉन्ग्रेस पार्टी और कॉन्ग्रेस पार्टी के साथ एनडीए का त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रोडशो के बारे में एक्स पर भी लिखा। पीएम मोदी ने लिखा, “विजयवाड़ा में चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण के साथ यादगार रोडशो। पिछले कुछ समय से पूरे आंध्र प्रदेश की यात्रा के दौरान मुझे ये समझ आया है कि राज्य के लोग एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए मतदान करने जा रहे हैं। महिलाओं और युवाओं का बढ़ता समर्थन पूरे राज्य में एनडीए की स्वीकार्यता को दिखाता है।”

पीएम मोदी ने आगे लिखा, “आंध्र प्रदेश में बीजेपी और तेलुगू देशम पार्टी ने पहले भी साथ में काम किया है। हमारा एक मजबूत गठजोड़ है, जो आंध्र प्रदेश के उज्जवल भविष्य के लिए काम करेगा। जनसेना प्रमुख पवन कल्याण जी का साथ हमारे गठबंधन को और भी मजबूती दे रहा है। प्रदेश के लोग ये देख पा रहे हैं कि हमारा गठबंधन ही राज्य की आकाँक्षाओं को पूर्ण करने में सक्षम है।”

तेलंगाना की रैली में पीएम मोदी ने कॉन्ग्रेस पर किया जोरदार हमला

इससे पहले, लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (8 मई 2024) को तेलंगाना के करीमनगर पहुँचे। इस एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कॉन्ग्रेस, राहुल गाँधी और गाँधी परिवार पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कॉन्ग्रेस ने अपनी पार्टी के नेता एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हाराव के पार्थिव शरीर का भी अपमान किया। पीएम मोदी ने गाँधी परिवार पर आरोप लगाया कि कॉन्ग्रेस में ‘फैमिली फर्स्ट’ की नीति है। उन्होंने कहा, “फैमिली फर्स्ट की वजह से कॉन्ग्रेस ने पीवी नरसिम्हाराव जी का भी अपमान किया। उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर का भी अपमान किया। कॉन्ग्रेस दफ्तर में एंट्री तक नहीं दी। ये बीजेपी-एनडीए सरकार है, जिसने पीवी नरसिम्हाराव जी को भारत रत्न से सम्मानित किया।”

सैम पित्रोदा के बयान पर कॉन्ग्रेस को दिखाया आईना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (8 मई 2024) को तेलंगाना में करीमनगर के बाद वारंगल में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान भी उन्होंने कॉन्ग्रेस और राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, “मैं सोच रहा था कि (राष्ट्रपति) द्रौपदी जी, जिनकी बहुत अच्छी प्रतिष्ठा है, आदिवासी समाज की बहुत प्रतिष्ठित बेटी हैं। उनको हम राष्ट्रपति बना रहे हैं तो कॉन्ग्रेस उनको हराने के लिए इतनी मेहनत क्यों कर रही है? कॉन्ग्रेस आदिवासियों को नाराज क्यों कर रही है? मैं सोचता रहता था, लेकिन मुझे समझ में नहीं आ रहा था।”

राहुल गाँधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “मुझे लगता था कि ठीक है कि ये शहजादे का दिमाग ऐसा है तो शायद द्रौपदी जी का विरोध कर रहा है। उनको चुनाव में हराने के लिए निकल पड़ा है, लेकिन मुझे आज पता कि ये कॉन्ग्रेस पार्टी, जो एक आदिवासी बेटी है, उसको हराने के लिए क्यों मैदान में उतरी थी। आज मुझे पता कि अमेरिका में ये शहजादे के अंकल रहते हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “ये शहजादे के अंकल उनके फिलॉसफर एंड गाइड है। जैसे आजकल क्रिकेट में थर्ड अंपायर होता है ना कि कोई कंफ्यूजन हो तो थर्ड अंपायर को पूछते हैं। वैसे ही ये शहजादे कोई कंफ्यूजन होता है तो उनसे सलाह लेते हैं। ये शहजादे के फिलॉसफर एंड गाइड अंकल ने बड़ा रहस्य खोला है। उसने कहा है कि जिनकी चमड़ी का रंग काला होता है, ये सब अफ्रीका के हैं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस ईमान खलीफ का मुक्का खाकर रोने लगी थी महिला बॉक्सर, वह मेडिकल जाँच में निकली ‘मर्द’: मानने को तैयार नहीं थी ओलंपिक कमेटी,...

पेरिस ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी में ईमान ने गोल्ड जीता था। लोगों ने तब भी उनके जेंडर पर सवाल उठाया था और अब तो मेडिकल रिपोर्ट ही लीक होने की बात सामने आ रही है।

दिल्ली के सिंहासन पर बैठे अंतिम हिंदू सम्राट, जिन्होंने गोहत्या पर लगा दिया था प्रतिबंध: सरकारी कागजों में जहाँ उनका समाधि-स्थल, वहाँ दरगाह का...

एक सामान्य परिवार में जन्मे हेमू उर्फ हेमचंद्र ने हुमायूँ को हराकर दिल्ली के सिंहासन पर कब्जा कर लिया। हालाँकि, वह 29 दिन ही शासन कर सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -