प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (जुलाई 15, 2021) वाराणसी पहुँचे। उन्होंने यहाँ पर कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने आज 744.02 करोड़ रुपए के 78 परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
<Prime Minister Narendra Modi inaugurate various development projects worth over Rs 1500 crores in Varanasi.
— ANI UP (@ANINewsUP) July 15, 2021
Key projects include multi-level parking at Godaulia, Ro-Ro Vessels for tourism development and three-lane flyover bridge on the Varanasi-Ghazipur Highway. pic.twitter.com/6sh9vtKTHq
साथ ही उन्होंने 838.91 करोड़ रुपए के 206 योजनाओं की सौगात काशी की जनता को दिया। कुल परियोजनाओं की लागत 1582.93 करोड़ रुपए है। इस खास मौके पर हर किसी निगाहें रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पर टिकी है। वो सेंटर, जिसे भारत और जापान की दोस्ती की मिसाल के दौर पर देखा जा रहा है। आईए एक नजर डालते हैं कि इस सेंटर में क्या खास है।
सेंटर में 108 रुद्राक्ष: इस सम्मेलन केंद्र में 108 रुद्राक्ष लगाए गए हैं। इसकी छत शिवलिंग के आकार में बनाई गई है। ये पूरी इमारत रात में एलईडी लाइट से जगमगाएगी।
कहाँ हैं सेंटर: ये दो मंजिला केंद्र बनारस के सिगरा क्षेत्र में है। इसे करीब 7 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। इसमें 1,200 लोगों के बैठने की क्षमता है।
सेंटर बनाने का मकसद: इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में लोगों को सामाजिक और सांस्कृतिक संवाद के अवसर देना है।
ये अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों, प्रदर्शनियों, संगीत समारोहों और अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उचित जगह है और इसके गलियारे को चित्रों से सजाया गया है।
इस सेंटर में जापानी और भारतीय वास्तु शैलियाँ दिखेंगी। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की डिजाइन जापान की कंपनी ओरिएंटल कंसल्टेंट ग्लोबल ने बनाया है।
इसका कंस्ट्रकशन जापान की ही फुजिता कॉरपोरेशन कंपनी ने किया है। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जापान और भारत के आपसी सहयोग को दिखाता है।
साल 2015 में जब जापान के पीएम शिंजो आबे पीएम मोदी के साथ वाराणसी आए थे, उसी वक्त इस कन्वेंशन सेंटर की नींव डाली गई थी।
जापान की झलक: हॉल के परिसर में जापानी शैली में एक पार्क भी बनाया गया है। उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर परिसर में एक रुद्राक्ष का पौधा भी लगाएँगे।
सेंटर में एक साथ 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। हॉल को लोगों की संख्या के अनुरूप दो हिस्सों में बाँटने की व्यवस्था है। पूर्णत: वातूनुकुलित सेंटर में बड़े हॉल के अलावा 150 लोगों की क्षमता का एक मीटिंग हॉल है।
इसके अतिरिक्त यहाँ एक वीआइपी कक्ष, चार ग्रीन रूम भी हैं। दिव्यांगजनों की सुविधा की दृष्टि से पूरे परिसर को सुविधाजनक बनाया गया है।