महाराष्ट्र दौरे पर नागपुर पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (11 दिसंबर, 2022) को राज्य को एक से बढ़ कर एक कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले 520 किलोमीटर लंबे ‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग’ के पहले चरण का भी उद्घाटन किया। 10 जिलों से होकर गुजरने वाला ये महामार्ग कुल मिला कर 701 किलोमीटर का है, जिसे 55,000 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है।
अमरावती, औरंगाबाद और नासिक जैसे शहरों के अलावा पूरे महाराष्ट्र और आसपास के इलाकों को इस एक्सप्रेसवे से फायदा मिलेगा। साथ ही प्रधानमंत्री ने देश के छठे ‘वन्दे भारत’ ट्रेन को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ये ट्रेन नागपुर और बिलासपुर के बीच चलेगी। पीएम मोदी ने 590 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास किए जाने वाले नागपुर रेलवे स्टेशन और और 360 करोड़ रुपए में बन रहे अजनी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी।
पीएम मोदी ने नागपुर में इस दौरान फ्रीडम पार्क से खपरी तक मेट्रो की भी सवारी की। उन्होंने खुद अपने टिकट खरीदा और फिर मेट्रो पर सवार हुए। उन्होंने वहाँ मौजूद छात्रों से भी बातचीत की। पीएम मोदी ने जिस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया, वो सीधे तौर पर महाराष्ट्र के 14 जिलों की तस्वीर बदल कर रख देने वाला है। साथ ही 24 जिलों के विकास में इससे मदद मिलेगी। समृद्धि महामार्ग दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट और अजंता एलोरा गुफाओं, शिरडी, वेरुल, लोनार आदि जैसे पर्यटन स्थलों से जुड़ेगा।
PM Shri @narendramodi flagged off Nagpur-Bilaspur Vande Bharat Express Train from Nagpur Railway Station. #MahaSamruddhi pic.twitter.com/0yPz0eMIjs
— BJP (@BJP4India) December 11, 2022
पीएम मोदी ने नागपुर मेट्रो के जिस पहले चरण का उद्घाटन किया है, उसके निर्माण में 8650 करोड़ रुपए की लागत आई है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने दूसरे चरण के मेट्रो के कार्यों का शिलान्यास भी कर दिया, जो 6700 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है। पीएम मोदी ने जिन AIIMS का जुलाई 2017 में शिलान्यास किया था, उन्होंने उसका भी उद्घाटन किया। इसे 1575 करोड़ रुपए में बनाया गया है। इसमें फ़िलहाल 38 विभाग होंगे और कई सुपरस्पेशलिटी सुविधाएँ होंगी। पीएम मोदी का गोवा दौरा भी होना है।