कर्नाटक दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के स्टार यश और ऋषभ शेट्टी समेत अन्य हस्तियों से मुलाकात की। इस दौरान फिल्म मेकर, प्रोड्यूसर विजय किरागंदूर और अश्विनी पुनीत राजकुमार तथा पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ समेत कुछ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी उनके साथ नजर आए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह मुलाकात रविवार (12 फरवरी, 2023) को बेंगलुरु के राज्यपाल निवास में की। इस मुलाकात को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अश्विनी राजकुमार से मिलते हुए उनके दिवंगत पति और एक्टर रहे पुनीत राजकुमार को याद किया।
On 12th February while on a Karnataka visit, PM Narendra Modi met film stars, sportspersons and those from the StartUp world. He also remembered Puneeth Rajkumar during the interaction: Sources pic.twitter.com/fL9Wxh9MPx
— ANI (@ANI) February 13, 2023
यही नहीं इस मुलाकात के दौरान सिनेमा और कर्नाटक की संस्कृति जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की हुई। प्रधानमंत्री ने सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और फिल्मों में महिला पात्रों को प्राथमिकता देने के लिए साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री की सराहना की।
इस मुलाकात को लेकर कर्नाटक भाजपा ने ट्वीट कर कहा है, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में कर्नाटक फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स से मुलाकात की। इसमें संस्कृति, नए भारत और कर्नाटक की प्रगति से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई।”
ಪ್ರಧಾನಿ ಶ್ರೀ @narendramodi ಅವರು ಬೆಂಗಳೂರಿನಲ್ಲಿ ಕರ್ನಾಟಕ ಚಿತ್ರರಂಗದ ಪ್ರಮುಖರನ್ನು ಭೇಟಿಯಾದರು. ಸಂಸ್ಕೃತಿ, ನವ ಭಾರತ ಮತ್ತು ಕರ್ನಾಟಕದ ಪ್ರಗತಿಗೆ ಅವರು ನೀಡಬಹುದಾದ ಕೊಡುಗೆಗಳ ಕುರಿತು ಚರ್ಚಿಸಿದರು. pic.twitter.com/XMjNLdMXB0
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) February 13, 2023
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर श्रद्धा ने भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी मुलाकात को लेकर ट्वीट किया। अपने फैंस के बीच अय्यो के नाम से मशहूर श्रद्धा ने लिखा, “नमस्कार, मैं अपने देश के माननीय प्रधानमंत्री से मिली। मेरे लिए उनका पहला शब्द था ‘अय्यो’। मैं एकटक देख रही हूँ। हे भगवान, उन्होंने सच में मेरा नाम लिया। धन्यवाद प्रधानमंत्री जी।”
Namashkar, yes, I met the Honorable Prime Minister of our Country. His first word to me was ‘Aiyyo!’.
— Aiyyo Shraddha (@AiyyoShraddha) February 13, 2023
I am not blinking, that’s my ‘O My Jod, he really said that, this is really happening!!!!’ look. Thank you @PMOIndia! pic.twitter.com/zBYexcy1I2
प्रधानमंत्री ने किया एयरो इंडिया शो का शुभारंभ…
पीएम मोदी कर्नाटक के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सोमवार (13 फरवरी, 2023) को 14वें एयरो इंडिया शो का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान मोदी ने कहा है, “पहले यह सिर्फ एयर शो था। लेकिन अब ये भारत की ताकत बनकर उभर रहा है। अमृतकाल का भारत एक फाइटर पायलट की तरह आगे बढ़ रहा है, जिसको ऊँचाइयाँ छूने से डर नहीं लगता। यह सबसे ऊँची उड़ान भरने के लिए उत्साहित है। आज का भारत तेज सोचता है, दूर की सोचता है और तुरंत फैसले लेता है। एक बात और, भारत की रफ़्तार चाहे जितनी तेज हो लेकिन वो हमेशा जमीन से भी जुड़ा रहता है।”