उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly Election-2022) चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार (12 फरवरी 2022) को कन्नौज के तिर्वा स्थित माँ अन्नपूर्णा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने नाम लिए बिना समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि परिवारवादी लोग इस कोशिश में थे के जाति और संप्रदायवाद फैलाकर वोटों को बाँट देंगे, लेकिन बीते दो दिनों से इनकी नींद उड़ी हुई है।
Kannauj is certainly going to support BJP. Watch. https://t.co/zdPJsxNRNh
— Narendra Modi (@narendramodi) February 12, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग माफियावादियों और दंगाइयों के खिलाफ एकजुट होकर वोट कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, “ये एकजुटता दंगावाद से मुक्ति के पक्ष में है। ये एकजुटता, कानून व्यवस्था के पक्ष में है। ये एकजुटता महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के पक्ष में है।”
गुजरात की कानून-व्यवस्था को लेकर पीएम मोदी ने कहा, “बीजेपी सरकार आने से पहले 10 साल में 7 साल ऐसे जाते थे कि कोई न कोई दंगा हो जाता था। इतना ही नहीं, पतंग उड़ाने पर दंगा, रास्ते में आते-जाते दंगा। हर छोटी-मोटी बात कर दंगा होता था। लोगों को मोहल्ले के मोहल्ले खाली करके भागना पड़ता था। इसके बाद खाली मकानों को सस्ते में खरीद कर उस इलाके की पहचान भी बदल दी जाती थी। गुजरात लंबे समय तक इसी दुष्चक्र में फँसा रहा। जब गुजरात के लोगों ने बीजेपी को मौका दिया तो दुनिया बदलनी शुरू हो गई। पिछले दो दशकों से वहाँ कोई दंगा नहीं हुआ।”
ये एकजुटता दंगावाद से मुक्ति के पक्ष में है।
— BJP (@BJP4India) February 12, 2022
ये एकजुटता, कानून व्यवस्था के पक्ष में है।
ये एकजुटता महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के पक्ष में है।
– पीएम श्री @narendramodi #कन्नौज_में_कमल pic.twitter.com/vLekcqMWif
यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा के पूर्ण बहुमत से आने का दावा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “लड़ाई इस बात की नहीं कि किसकी सरकार बनेगी या किसकी नहीं। उत्तर प्रदेश और पूरा देश जानता है कि आएँगे तो योगी ही।” पीएम मोदी के मुताबिक, अब केवल इस बात की लड़ाई चल रही है कि बीजेपी की जो पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी वो पहले से कितनी ज्यादा सीटें लेकर बनेगी, इसका मुकाबला चल रहा है।
बस अब मुकाबला इस बात का है कि बीजेपी की जो पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी वो पहले से कितनी ज्यादा सीटें लेकर बनेगी, इसका मुकाबला चल रहा है।
— BJP (@BJP4India) February 12, 2022
– पीएम श्री @narendramodi #कन्नौज_में_कमल pic.twitter.com/hACjx7oIx7
योगी सरकार की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में विकासस रोजगार और निवेश के लिए शांतिपूर्ण व्यवस्था की जरूरत होती है। इसलिए यूपी कानून के राज को सबसे बड़ी प्राथमिकता दे रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी का सामान्य मतदाता इस बात को जानता है कि गुंडे और दंगाइयों का इलाज केवल भाजपा के पास ही है।
यूपी का सामान्य से सामान्य मतदाता भी समझ रहा है कि दंगाइयों और गुंडे-बदमाशों के इलाज की दवा सिर्फ भाजपा सरकार के ही पास है।
— BJP (@BJP4India) February 12, 2022
– पीएम श्री @narendramodi #कन्नौज_में_कमल pic.twitter.com/0SbO86uyOy
प्रधानमंत्री ने कहा कि योगी की सरकार ने जिस तरह से दंगों को रोका हैं, हमें उसे स्थायी स्वरूप देते हुए हमें दोबारा ऐसी हरकतों को यूपी में पनपने नहीं देना है। जिनकी राजनीतिक बुनियाद अपराध, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार पर टिकी हो वो कभी सुधर नहीं सकते हैं। आप देखिए, इन लोगों ने कैसे-कैसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, इनके ज्यादातर उम्मीदवार हिस्ट्रीशीटर हैं और कई तो जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं।
विपक्ष के उम्मीदवारों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जिनकी राजनीतिक बुनियाद अपराध, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार पर टिकी हो वो कभी सुधर नहीं सकते हैं। आप देखिए, इन लोगों ने कैसे-कैसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, इनके ज्यादातर उम्मीदवार हिस्ट्रीशीटर हैं और कई तो जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं।
जिनकी राजनीतिक बुनियाद अपराध, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार पर टिकी हो वो कभी सुधर नहीं सकते हैं।
— BJP (@BJP4India) February 12, 2022
आप देखिए, इन लोगों ने कैसे-कैसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, इनके ज्यादातर उम्मीदवार हिस्ट्रीशीटर हैं और कई तो जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं।
– पीएम श्री @narendramodi #कन्नौज_में_कमल pic.twitter.com/ba3WHcCeQ3
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र की व्याख्या करते हुए कहा जाता है, जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा शासन लेकिन घोर परिवारवादी पार्टियों ने इसे बदल दिया है। ये लोग कहते हैं कि परिवार का, परिवार के लिए, परिवार द्वारा शासन।