Saturday, June 29, 2024
Homeराजनीतिजालंधर की रैली में PM मोदी ने उठाया सुरक्षा का मुद्दा, कहा- मंदिर जाकर...

जालंधर की रैली में PM मोदी ने उठाया सुरक्षा का मुद्दा, कहा- मंदिर जाकर देवी का आशीर्वाद लेना चाहता था, पंजाब पुलिस ने हाथ खड़े किए

“आज मेरी इच्छा थी कि त्रिपुरमालिनी देवी जी के चरणों में जाकर नमन करूँ, उनका आशीर्वाद लूँ। लेकिन यहाँ के प्रशासन और पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि हम व्यवस्था नहीं कर पाएँगे।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार (14 फरवरी 2022) को पंजाब (Punjab) के जालंधर में रैली संबोधित की। इस दौरान उनके साथ पंजाब लोक कॉन्ग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “आज मेरी इच्छा थी कि त्रिपुरमालिनी देवी जी के चरणों में जाकर नमन करूँ, उनका आशीर्वाद लूँ। लेकिन यहाँ के प्रशासन और पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि हम व्यवस्था नहीं कर पाएँगे। आप हेलिकॉप्टर से ही चले जाइए। अब ये हाल हैं सरकार का यहाँ। लेकिन मैं माँ के पास दोबारा जरूर आऊँगा। माँ के चरणों में सिर झुका कर रहूँगा।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की, हमारे वीर शहीदों की तीसरी बरसी है। वो पंजाब की धरती से भारत माँ के वीर शहीदों के चरणों में श्रद्धापूर्वक सर झुकाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद इतने दशकों में पंजाब के पास कम ही विकल्प रहे। उन्होंने कहा कि जब वह अकाली दल के साथ थे, तो उन्हें बड़ा भाई मानकर हमेशा अपनी छोटी भूमिका को स्वीकार किया था।

प्रधानमंत्री ने कहा “बीते वर्षों में आप सभी ने देश के लिए मेरी मेहनत देखी है। हम देश के लिए जो संकल्प लेते हैं, उसे हम प्रकल्प बनाते हैं और प्रकल्प को परिपूर्ण करने के लिए जीवन खपा देते हैं।” पीएम ने कहा कि पंजाब में NDA गठबंधन की सरकार बनेगी अब ये पक्का है। पंजाब में विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा। पंजाब के एक-एक व्यक्ति को, मेरे नौजवानों को मैं विश्वास देने आया हूँ कि आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे प्रयास में कोई कमी नहीं रहने देंगे।

पीएम ने कॉन्ग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस की सारी सरकारें रिमोट कंट्रोल से दिल्ली से एक परिवार चलाता है। संविधान के आधार पर वो सरकारें नहीं चलती। उन्होंने कहा कि अभी पंजाब में व्यापार-कारोबार को जिस तरह माफियाओं के कब्जे में दे दिया गया है, ये खेल भाजपा सरकार में नहीं चलने दिया जाएगा। भाजपा की सरकार में यहाँ का व्यापारी, बिना किसी अत्याचार के, बिना किसी खौफ के अपना व्यापार करेगा। उन्होंने कहा कि आज कॉन्ग्रेस पार्टी की क्या गति है, आज उनकी अपनी ही पार्टी बिखर रही है। पार्टी के लोग अपने नेताओं की सारी पोल पट्टी खोल रहे हैं। आपस में लड़ रहे लोग पंजाब को स्थिर सरकार नहीं दे सकते हैं। अपनी कुर्सी बचाने में जुटे ये लोग पंजाब का विकास नहीं कर सकते हैं। 

पीएम ने कहा कि पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर रहकर काम करे। कॉन्ग्रेस का इतिहास गवाह है कि वो कभी पंजाब के लिए काम नहीं कर सकती और जो काम करना भी चाहता है, वो उसके आगे हजार रोड़े खड़े कर देती है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कोहली के करियर का आखिरी वर्ल्ड कप फाइनल: क्या है प्लान, जेंसन-रबाडा-महाराज की साउथ अफ्रीकी तिकड़ी से रहना होगा सावधान

विराट कोहली इंटरनेशनल टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे हैं, हालाँकि इसी विश्वकप में बेहद खराब प्रदर्शन से गुजरने की वजह से वो दूसरे नंबर पर आ चुके हैं।

भगवा रंग से CM ममता बनर्जी को एलर्जी, सभी सार्वजनिक घरों/स्थानों से हटा कर अलग रंग पोतने का आदेश: टीम इंडिया की जर्सी पर...

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्य में गेरुआ (या भगवा) और लाल रंगों से छतों की पुताई उठाते हुए मुख्य सचिव को इसकी जाँच करने के आदेश दिए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -