Monday, December 23, 2024
Homeराजनीति'आप सर्दी से डरते हो': स्वेटर न पहनने के सवाल पर राहुल गाँधी ने...

‘आप सर्दी से डरते हो’: स्वेटर न पहनने के सवाल पर राहुल गाँधी ने पत्रकार को दिया अजीबोगरीब जवाब, कहा – मैं सर्दी से डरता नहीं हूँ

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने पूछा कि क्या आपको ठंड नहीं लगती क्या, इसके लिए कोई खास डाइट लेनी पड़ती है? इसका राज क्या है? इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल गाँधी ने...

राहुल गाँधी पिछले कुछ महीनों से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर है, जो फ़िलहाल किरस्मस-नए साल के कारण रुकी हुई है। हाल ही में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें एक पत्रकार ने उनसे ठंड में भी टीशर्ट पहनने को लेकर सवाल पूछा। इस सवाल के जवाब में राहुल ने कहा है कि वह ठंड से डरते नहीं, इसलिए स्वेटर नहीं पहनते।

दरअसल, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान, राहुल गाँधी ज्यादातर समय टीशर्ट में ही दिखे हैं। यहाँ तक कि ठंड के दौरान भी वह टी शर्ट पहने हुए दिखाई दिए। इसको लेकर कॉन्ग्रेस नेताओं ने उन्हें तपस्वी तक करार दिया था। अब राहुल गाँधी ने टीशर्ट पहनने को लेकर पूछा कि टीशर्ट न पहनने को लेकर इतना बवाल क्यों है? उन्होंने कहा कि स्वेटर नहीं पहनता, क्योंकि सर्दी से डर नहीं लगता।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने पूछा कि क्या आपको ठंड नहीं लगती, इसके लिए कोई खास डाइट लेनी पड़ती है? इसका राज क्या है? इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल गाँधी ने पत्रकार से उलटे पूछ डाला “आपने स्वेटर क्यों पहना हुआ है?” इसके जवाब में पत्रकार ने कहा, “ठंड लग रही है।” तब, राहुल ने कहा, “नहीं, इसका कारण यह नहीं है कि सर्दी है। इसका कारण यह है कि आप सर्दी से डरते हो। मैं सर्दी से डरता नहीं हूँ।”

राहुल गाँधी ने यह भी कहा, “मुझे यह बात समझ नहीं आ रही कि टीशर्ट से आपको इतनी डिस्‍टरबेंस क्‍यों हो रही है? क्या आप चाहते हो कि मैं स्‍वेटर पहन लूँ।” राहुल ने यह भी कहा कि वह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद एक वीडियो बनाएँगे, जिसमें वह बताएँगे कि ठंड में टीशर्ट पहनकर कैसे चला रहा जा सकता है। साथ ही, यह भी बताएँगे कि ठंड का मुकाबला कैसे करें।

वहीं, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष के साथ न आने और विपक्ष की एकता को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “जमीन से मैं जो कुछ भी सुन रहा हूँ, अगर विपक्ष एक विजन के साथ मजबूती से खड़ा हो तो, बीजेपी के लिए चुनाव जीतना खासा मुश्किल हो जाएगा। लेकिन, विपक्ष को ठीक से समन्‍वय बिठाना होगा और एक वैकल्पिक विजन लेकर लोगों के बीच जाना पड़ेगा।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -