नेपाल का एक जाना माना अखबार है- द काठमांडू पोस्ट (The Kathmandu Post)। इसका दावा है कि कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) इस समय नेपाल की राजधानी काठमांडू में हैं। कहा गया है कि वे अपनी दोस्त सुमनिमा उदास (Sumnima Udas) की शादी में शामिल होने को आए हैं। साथ ही कॉन्ग्रेस नेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे नाइटक्लब में एक महिला के साथ कनफूसकी करते दिख रहे हैं। नेटिजन्स का दावा है कि यह महिला नेपाल में चीन की राजदूत होउ यांकी (Hou Yanqi) है।
Noiiice 😎 pic.twitter.com/jTvUyVuE7A
— Ajit Datta (@ajitdatta) May 3, 2022
जो वीडियो वायरल हो रहा उसमें राहुल गाँधी तेज संगीत के बीच पार्टी करते दिख रहे हैं। राहुल गाँधी बीच-बीच में एक महिला के कान में कुछ कहते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के बेटे अक्सर विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं। उनकी विदेश यात्रा को लेकर तरह-तरह की बातें भी होती हैं। लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद राहुल गाँधी कई तरह के सवालों के घेरे में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि कहीं ये राहुल की चीनी कनेक्शन तो नहीं है?
Rahul Gandhi with the Chinese ambassador?pic.twitter.com/UfvuH7aOtl
— Vijay Patel🇮🇳 (@vijaygajera) May 3, 2022
Is Rahul Gandhi partying with China’s Ambassador to Nepal Hou Yanqi in Kathmandu ???? pic.twitter.com/iuYf4eb6Y2
— Rishi Bagree (@rishibagree) May 3, 2022
कांग्रेस को बताना होगा कि क्या राहुल गाँधी जी चीन की नेपाल में राजदूत Miss Hou Yanqi के साथ पार्टी कर रहे हैं ?
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) May 3, 2022
वो अपनी निजी ज़िंदगी में कुछ भी करें पर अगर वो चीनी राजदूत के साथ हैं तो भारतीय नागरिक होने के नाते हमें मंज़ूर नहीं है ! pic.twitter.com/UgbWoBIQ6V
ये राहुल गांधी की निजी जिंदगी का मामला नहीं
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 3, 2022
राहुल गांधी किसके साथ है? क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं? क्या राहुल गांधी जो ट्वीट करते है सेना के खिलाफ वो चाइना के दबाव में करते है ?
सवाल तो पूछे जाएंगे ?
सवाल राहुल गांधी का नहीं, देश का हैं https://t.co/dNmzqFo36L
क्या राहुल गांधी होउ यांकी (नेपाल में चीनी राजदूत) के साथ पार्टी कर रहे हैं? यदि हां, तो किस लिये.. ? pic.twitter.com/nR8f5ChHl7
— Vaishali Poddar (@PoddarVaishali) May 3, 2022
नेटिजन्स का दावा है कि राहुल गाँधी के साथ दिखने वाली महिला चीनी राजदूत होऊ यांकी जैसी दिखती है। होऊ यांकी 2018 से नेपाल में चीन की राजदूत हैं। उनके लिए दावा किया जाता है कि नेपाल की सत्ता के गलियारों से लेकर सेना के मुख्यालय तक उनकी घुसपैठ है। जुलाई 2020 में नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को हनी ट्रैप में फँसाने की खबरें सामने आई थी। कहा गया था कि यांकी कहने पर ही ओली ने एक नक्शा पास करवाया था, जिसमें उत्तराखंड के तीन जगह कालापानी, लिम्पियाधुरा और लिपुलेख को अपना हिस्सा बताया था। इसके अलावा नेपाल के कुछ इलाकों पर चीन द्वारा अतिक्रमण करने की भी खबरें आई थी। कहा गया था कि ‘सेक्स टेप‘ की वजह से ओली इस अतिक्रमण को लेकर चुप हैं।