केरल के वायनाड से कॉन्ग्रेस के सांसद और कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) काठमांडू के एक नाइट क्लब में पार्टी के दौरान एक लड़की के साथ देखे गए थे, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया था कि वो लड़की चीनी राजदूत होऊ याँकी हैं। लेकिन बाद में ‘इंडिया टुडे’ के फैक्ट चेक के बाद तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने उसे नेपाल की फेमस सिंगर सरस्वती खत्री बताते हुए बीजेपी पर नेपाली महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया।
पूनावाला ने सरस्वती खत्री की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री के साथ तस्वीर में एक नेपाली महिला है। वही महिला #RahulGandhi के साथ है। एक नेपाली महिला के लिए बीजेपी ने जिस जातिवादी भाषा का इस्तेमाल किया वह चौंकाने वाला और घृणित था! नेपाली महिला को पुरुषों को हनी ट्रैप करने वाली चीनी राजदूत बताया गया! क्या माननीय प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और विदेश मंत्री इसके साथ ठीक हैं?”
The woman in the pic with our Hon’ble PM is a Nepali woman. The same woman with #RahulGandhi. The racist language that BJP used for a Nepali woman was shocking & disgusting! A Nepali woman was called a Chinese Ambassador who honey traps men! Is Hon’ble PM, HM & EAM ok with this? pic.twitter.com/oyEE0bLvJj
— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) May 4, 2022
प्रियंका गाँधी के बहनोई तहसीन पूनावाला के इस ट्वीट की हवा निकालते हुए The Hawk Eye नाम के यूजर ने तर्क दिया, “तहसीन पूनावाला से सरस्वती खत्री बता रहें हैं, उसने एक ही रात में अपने बाल कैसे बढ़ा लिए। पूनावाला गलत पहचान पर शोर-शराबा कर रहे हैं और इसका बचाव कर रहे हैं!! यह किस प्रकार की प्रो-लेवल भक्ति है?” इसके साथ ही यूजर ने ये भी स्पष्ट किया कि जिस तस्वीर को अब ‘LOD लेडी’ के रूप में INC बॉट्स में प्रसारित किया गया है, वह किसी और ने नहीं बल्कि खुद गायिका सरस्वती खत्री ने जारी की है। पीएम मोदी ने उनके गीत ‘वैष्णव जन तो’ के लिए अतीत (2018) में उनकी प्रशंसा की थी।
The picture which is now circulated INC bots as the “LOD lady” is released by none other than singer Saraswoti Khatri herself. PM Modi has praised her in past (2018) for her song ‘vaishnav jan toh’
— The Hawk Eye (@thehawkeyex) May 4, 2022
Better luck next time TP.
Use this thread as and when required 😅😅😅😅
3/ pic.twitter.com/N0FOhPAB3e
एक यूजर ने कॉन्ग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “सचमुच, पूरी कॉन्ग्रेस ब्रिगेड ने सरस्वती खत्री की तस्वीर को ‘बार लेडी’ के रूप में शेयर करना शुरू कर दिया है। वे सब कल तक हाऊ यांकी की ग़लत पहचान का ढोल पीट रहे थे!! क्या सर्कस है?
नेपाल क्यों गए थे राहुल गाँधी
इंडिया टुडे की फैक्ट चेक रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गाँधी नेपाल में अपनी दोस्त सुमनिमा उदास (Sumnima Udas) की शादी में शामिल होने के लिए काठमांडू गए हैं। काठमांडू के लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स पब में कॉन्ग्रेस नेता पार्टी के लिए गए थे। इस बात की पुष्टि खुद सरस्वती खत्री के ट्वीट से भी होती है कि राहुल गाँधी नेपाल में दोस्त की शादी में गए थे। लेकिन उनके साथ वो महिला कौन थी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
Music has the power to bring all people together. I had an honor to sing few songs for Honorable member of Indian Parliament member Mr. Rahul Gandhi ji yesterday evening. I found him such humble & simple person.
— Saraswoti khatri (@saraswotikhtri) May 4, 2022
Thanks to Sumnima ji, Nima Ji for this opportunity. pic.twitter.com/QbAZ9TEmLh
गौरतलब है कि 3 मई, 2022 को दो वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी एक पब में एक महिला के साथ देखे गए थे। इसके बाद नेटिजन्स ने ये संभावना जताई कि वो लेडी कोई और नहीं बल्कि चीनी राजदूत होऊ यांकी हैं।