राजस्थान हाईकोर्ट ने भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय पर दर्ज की गई FIR पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने हनुमानगढ़ पुलिस को निर्देश दिया कि पूरी कार्यवाही के साथ FIR के प्रभाव और संचालन पर रोक लगाई जाए। इसके साथ ही अदालत ने कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता और राज्य सरकार को एक नोटिस भी जारी किया, और छह सप्ताह में जवाब माँगा है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस FIR के मामले में उच्च न्यायालय का रुख किया था।
Breaking : Rajasthan HC Stays FIR and Further proceedings against BJP IT Cell Chief @amitmalviya , based on a tweet which allegedly contains comments against the @INCIndia leaders
— Live Law (@LiveLawIndia) May 6, 2020
अमित मालवीय के ट्वीट पर की थी FIR दर्ज
मंगलवार (मई 05, 2020) को भाजपा के आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय द्वारा कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी के खिलाफ एक ट्वीट करने के मामले में राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। हनुमानगढ़ कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता मनोज कुमार सैनी द्वारा इस ट्वीट को अपमानजनक बताते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी।
दरअसल इस ट्वीट में अमित मालवीय ने लिखा था- “सोनिया गाँधी का दावा है कि राहुल की चेतावनी के कारण भीलवाड़ा में 22 लाख लोगों का परीक्षण किया? जहाँ कहीं भी राहुल (गाँधी) हैं, क्या अतिशयोक्ति और गणित में गड़बड़ी हो सकती है?”
Sonia Gandhi claims Bhilwara tested 22 lakh people due to Rahul’s warning! Wherever there is Rahul, can exaggeration and maths blunder be behind? pic.twitter.com/5BRE4ukT39
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 10, 2020
अमित मालवीय ने भीलवाड़ा मॉडल पर किया था ट्वीट
CRPC की धारा 482 के तहत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से दायर इस याचिका में कहा गया कि FIR में भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय द्वारा भीलवाड़ा मॉडल पर सोनिया गाँधी की ओर से उस वक्तव्य को इंगित करते हुए किए गए ट्वीट को आधार बनाया गया था, जिसमें सोनिया गाँधी ने कहा था कि राहुल की चेतावनी के बाद भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के 22 लाख का परीक्षण हुआ।
अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि उक्त ट्वीट के आधार पर FIR दायर की गई है तो इसमें जेपी नड्डा का कोई रोल नहीं है। दूसरा, यह ट्वीट अमित मालवीय द्वारा उनके निजी ट्विटर हैंडल से किया गया। इस पर कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया तथा अप्रार्थी संख्या 2, हनुमानगढ़ टाउन पार्षद मनोज कुमार सैनी को नोटिस जारी करते हुए छह सप्ताह में जवाब तलब किया। वहीं, FIR के क्रियान्वयन व प्रभाव तथा इसके तहत समस्त प्रकार की जाँच पर अंतरिम रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
अमित मालवीय कॉन्ग्रेस द्वारा कोरोना वायरस के दौरान किए गए खोखले दावों का निरंतर खंडन कर रहे हैं। कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने हाल ही में घोषणा कर कहा कि प्रवासियों को उनके घर भेजने व ट्रेन में आने वाले खर्चों का भुगतान कॉन्ग्रेस पार्टी करेगी। इस पर भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोनिया गाँधी को निशाना बनाते हुए कहा था कि हम नहीं चाहते कि हमारे गाँव इटली जैसे बन जाएँ।