राजस्थान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। परसादी लाल मीणा ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी की तुलना भगवान श्रीराम से की है। उन्होंने कहा है कि भगवान राम अयोध्या से लंका तक पैदल गए थे। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर रहे राहुल गाँधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल जाएँगे, ऐसे में वह भगवान राम से भी अधिक पैदल चलेंगे। मीणा के इस बयान पर भाजपा ने कहा है कि राहुल की भगवान राम से तुलना करना गलत है, जनता सब देख रही है।
दरअसल, राजस्थान की गहलोत सरकार में मंत्री परसादी लाल मीणा सोमवार (17 अक्टूबर, 2022) को दौसा जिले के लालसोट कस्बे के बगड़ी गाँव में CHC भवन समेत कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास करने पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा है राहुल गाँधी 3500 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं और वह भगवान राम से अधिक पैदल चल रहे हैं।
#WATCH | Dausa: Rajasthan Minister Parsadi Lal Meena says, “Rahul Gandhi’s padayatra will be historic. Lord Ram too had gone from Ayodhya to Sri Lanka on foot. Rahul Gandhi is walking even more than that, from Kanniyakumari to Kashmir….” (17.10.2022) pic.twitter.com/LPswB0Wh8e
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 18, 2022
उन्होंने कहा कि त्रेता युग में वनवास के समय भगवान राम ने भी इतनी लंबी यात्रा नहीं की थी। बकौल कॉन्ग्रेसी मंत्री, भगवान राम अयोध्या से श्रीलंका तक पैदल गए थे और उससे भी ज्यादा राहुल गाँधी की यह ऐतिहासिक पदयात्रा जो कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में जैसा माहौल है, सांप्रदायिकता का वातावरण बन गया है, उसमें राहुल गाँधी देश जोड़ने का काम करने वाले हैं। साथ ही बयान दिया कि इतनी लंबी पदयात्रा न कभी निकली और न आगे कोई निकाल पाएगा।
परसादी लाल मीणा के इस बयान को लेकर राजस्थान भाजपा के प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा है कि कॉन्ग्रेस को चापलूसी एक हद तक करनी चाहिए और देखना चाहिए कि किसकी और कितनी चापलूसी करनी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भगवान राम की यात्रा से राहुल गाँधी की यात्रा की तुलना करना गलत है। साथ ही याद दिलाया कि भगवान राम और रामसेतु के अस्तित्व को नकारने वाली और सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देने वाली कॉन्ग्रेस अब भगवान राम से राहुल गाँधी की तुलना कर रही है।
उन्होंने कहा, “यह अत्यंत निंदनीय है। इस तरह नेताओं की चापलूसी करेंगे तो जनता सब देख रही है। आने वाले समय में जनता इंसाफ करेगी।”
#Jaipur : बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने मंत्री परसादी लाल मीणा के बयान पर पलटवार किया , बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा का कहना है कि….@ramlalsharmabjp @plmeenaINC @pradeepsonizee #rajasthanwithzee pic.twitter.com/m4JjT8yiiB
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) October 18, 2022
बता दें, इससे पहले 30 सितंबर 2022 को भी परसादी लाल मीणा की जुबान फिसल गई थी। दरअसल, राजस्थान में गहलोत गुट और पायलट गुट के विधायक एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। इस दौरान मीणा ने सोनिया गाँधी का गुणगान हुए कहा था कि राहुल गाँधी ने अपने ‘प्राण न्यौछावर’ कर दिए, लेकिन आतंकियों के सामने घुटने नहीं टेके।