Wednesday, March 26, 2025
Homeराजनीति'जो जेल में थे, उनको भी FREE इलाज दिया': आज़म खान पर गरजे CM...

‘जो जेल में थे, उनको भी FREE इलाज दिया’: आज़म खान पर गरजे CM योगी, कहा – रस्सी जल गई, ऐंठन नहीं जा रही

"कोरोना काल में हमने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। जो जेल में थे, उनको भी फ्री में इलाज मिला। वे उस समय कहते थे कि जेल ही जन्‍नत है।"

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर 23 जून को उपचुनाव होने हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज रामपुर में भाजपा प्रत्‍याशी घनश्‍याम लोधी के समर्थन में अलग-अलग स्‍थानों पर जनसभाएँ कीं। बिलासपुर के बाद मिलक में जनसभा को सम्‍बोधित करते हुए सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने आजम खान पर जमकर निशाना साधा।

सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगों ने रामपुर की पहचान का दुरुपयोग किया। सीएम बोले, “उन्होंने जमीनों पर कब्जा करने, गरीबों को उजाड़ने, गुंडा-माफियाराज स्थापित करने व सरकारी धन का दुरुपयोग करने के लिए ‘रामपुर के चाकू’ का दुरुपयोग किया था। लेकिन, जब रामपुर का चाकू डबल इंजन की भाजपा सरकार के हाथ में आया, तब यहाँ पर गुंडों और माफिया के खिलाफ कार्रवाई हुई।”

उन्होंने आगे कहा, “डबल इंजन की भाजपा सरकार रामपुर की धरोहरों को नष्ट नहीं होने देगी, न ही किसी प्रकार का खिलवाड़ होने देगी। चाहे वह व्यक्ति कितना भी बड़ा, कितने ही गुरूर वाला क्यों न हो।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कोरोना काल में हमने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। जो जेल में थे, उनको भी फ्री में इलाज मिला। वे उस समय कहते थे कि जेल ही जन्‍नत है। आज कहते हैं जेल नरक है। मैं जानता था वे लोग इतनी जल्‍दी रंग बदलते हैं कि गिरगिट भी शरमा जाए। रस्सी जल गई, लेकिन ऐंठन नहीं जा रही है।” उन्होंने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा, “प्रदेश में आप किसी भी सभ्य परिवार से समाजवादी पार्टी के बारे में पूछ लिजिए। छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, हर व्यक्ति यही बोलेगा, इनसे तो भगवान ही बचाए।”

बता दें कि रामपुर की जनसभाओं में सीएम योगी ने केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना की भी जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि हमारे समय में किसी के साथ भेदभाव नहीं होता है। यूपी का कोई भी नौजवान जब नौकरी पर लगता है तो यूपी का नौजवान होता है। यही कारण है कि 5 साल में 5 लाख नौजवानों को हमने सरकारी नौकरी दी। 1.61 करोड़ नौजवानों को हमने निजी क्षेत्र में निवेश कराकर रोजगार और नौकरी के साथ जोड़ा। इतने बड़े पैमाने पर यूपी में नौकरी कभी नहीं आई और हम इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुझे हरामखोर कहा, कोर्ट खुलने से पहले मेरा घर तोड़ दिया: कुणाल कामरा के ‘हमदर्द’ हंसल मेहता को कंगना रनौत ने दिया करारा जवाब,...

कंगना रनौत ने कहा है कि उद्धव सरकार के दौरान उनके दफ्तर पर अवैध रूप से कार्रवाई की गई थी। लेकिन अब कामरा पर हो रही कार्रवाई कानूनन रूप से ठीक है।

JNU वाली बकलोली बंद करो कन्हैया कुमार! सड़कों से पानी की नहीं होती चोरी, आता है विकास: अपने मालिक (राहुल गाँधी) से पूछो उसके...

एक समय था कि मजदूरों को पूंजीपतियों और विकास के विरुद्ध भड़का कर कम्युनिस्ट नेतागिरी चमकाया करते थे। अब वह दौर नहीं रहा। कन्हैया की इस राजनीति को बिहार नहीं स्वीकार करने वाला है।
- विज्ञापन -