उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से मंगलवार को सपा नेता भरत दिवाकर के रहस्यमय तरीके से गायब होने की खबर आई थी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सपा नेता अपनी पत्नी की हत्या कर लाश फेंकने गया था, लेकिन खुद ही बरुआ बॉंध में डूब गया। उसकी पत्नी मीनू का शव बरामद कर लिया गया है। सपा नेता दिवाकर की तलाश जारी है।
पूरे मामले से पर्दा तब उठा जब पुलिस ने एक नाविक रामसेवक से कड़ाई से पूछताछ की। दिवाकर को आखिरी बार रामसेवक के साथ ही देखा गया था। रिपोर्टों के अनुसार दिवाकर ने 2015 में मीनू से प्रेम विवाह किया था। दोनों की एक बेटी भी है। बताया जाता है कि दिवाकर को मीनू के चरित्र पर शक था। इसके कारण दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती रहती थी। मंगलवार को बहस के बाद दिवाकर ने मीनू की हत्या कर दी। फिर उसके शव बॉंध में फेंकने पहुॅंचा।
लाश ठिकाने लगाने के लिए उसने एक नाव किराए पर ली। लेकिन, बीच धारा में पहुॅंचने पर नाव पलट गई और दिवाकर डूब गया। नाविक रामसेवक किसी तरह तैर कर बाहर निकल आया। हिन्दुस्तान ने पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के हवाले से बताया है, “नाविक रामसेवक ने पुलिस को सूचना दी कि मंगलवार रात सपा नेता भरत दिवाकर (42) अपनी स्कॉर्पियो कार में एक महिला का शव लेकर बरुआ बाँध आया और जबरन उसकी नाव में शव रखकर बीच जलधारा में ले गया। शव फेंकते समय अचानक नाव पलट गई और शव के साथ वह भी पानी में चला गया।”
बताया जा रहा है कि दिवाकर ने पत्नी की हत्या की योजना पहले से ही बना रखी थी। उसने बेटी को भी ननिहाल भेज दिया था। पूर्व ब्लॉक प्रमुख दसोदिया देवी का बेटा दिवाकर ठेकेदारी करता था। बरुआ बॉंध में मछली पालन का ठेका भी उसी के पास था। लापता होने के बाद बुधवार की सबुह पुलिस को उसकी कार बरुआ बॉंध के पास मिली थी। उसके पकड़े और जूते भी मिले थे। कार में उसकी पत्नी की चप्पल भी थी।