भाजपा नेता सम्बित पात्रा ने तृणमूल काँग्रेस पार्टी (TMC) द्वारा भगवान राम पर दिए गए बयान पर पार्टी की आलोचना की और पूछा कि टीएमसी क्या यह स्वीकार करेगी कि अल्लाह-हु-अकबर का नारा लगाकर अल्लाह के नाम पर लोगों की हत्या की जाती है। टीएमसी के सदस्यों ने कहा था कि भगवान राम के नाम पर हत्याएँ और बलात्कार किए जा रहे हैं।
आज तक न्यूज चैनल पर हो रही डिबेट में शामिल होते हुए सम्बित पात्रा ने कहा कि टीएमसी पार्टी और ममता बनर्जी भगवान राम की छवि को मलीन करने का प्रयास कर रहे हैं किन्तु क्या उनमें इतनी क्षमता है कि वे यह स्वीकार कर सकें कि अल्लाह-हु-अकबर का नारा लगाकर बम विस्फोट किया जाता है।
ममता बनर्जी के गोत्र बाले बयान पर @sambitswaraj ने TMC को घेरा #WestBengalPolls #Dangal @sardanarohit pic.twitter.com/1cMTcuoIwj
— AajTak (@aajtak) March 31, 2021
पात्रा ने कहा, “आप यह कह सकते हैं कि भगवान राम के नाम पर हत्याएँ हो रही हैं। एक टीएमसी सदस्य ने तो यहाँ तक कह दिया कि भगवान राम के नाम पर बलात्कार भी हुए हैं किन्तु क्या आप यह स्वीकार कर सकते हैं कि अल्लाह के नाम पर निर्दोष लोगों की जाने ली जा रही हैं।”
आज तक की बहस ममता बनर्जी द्वारा चुनाव के पहले गोत्र कार्ड खेलने को लेकर थी। नंदीग्राम में चुनावी रैली में ममता ने कहा था कि वह ‘शांडिल्य’ हैं। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी पूछ लिया था कि क्या रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों का गोत्र भी ‘शांडिल्य’है? गिरिराज सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए महुआ मोइत्रा ने ब्राह्मणों की शिखा का अपमान कर दिया और ‘चोटीवाला राक्षस’ शब्द का इस्तेमाल किया। इसके बाद गिरिराज सिंह ने भी कहा कि आप धोते रही रोहिंग्याओं के पैर।