दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह और दिल्ली के पटपड़गंज से AAP के विधायक एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोर्ट से फिर राहत नहीं मिल पाई है। अब दोनों जेल में नया साल बिताने को मजबूर हो गए हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 19 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी है। वहीं, संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 जनवरी 2024 तक बढ़ाई गई है।
15 जनवरी तक का दिया समय
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें शुक्रवार (22 दिसंबर 2023) को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। मनीष सिसोदिया के वकीलों ने कहा कि अभी तक उन्हें सीबीआई की तरफ से चार्जशीट नहीं मिली है। हालाँकि, सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि चार्जशीट से संबंधित सभी कागजात आरोपितों को उपलब्ध करा दिए गए हैं।
इस पर कोर्ट ने आरोपित पक्ष के वकील को 15 जनवरी 2024 तक का समय देते हुए कहा कि वे सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक सीबीआई के दफ्तर जाकर डॉक्यूमेंट्स की जाँच कर लें। कोर्ट ने सीबीआई को सभी फाइलें डीवीडी फॉर्मेंट में देने का आदेश दिया।
कोर्ट ने AAP नेता मनीष सिसोदिया के वकीलों के वकीलों को फटकार लगाते हुए कहा कि वे जान बूझकर मामले की सुनवाई में देरी करना चाह रहे हैं। इसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 19 जनवरी 2024 तय कर दी।
Delhi excise policy case | Rouse Avenue Court extends the judicial custody of former Delhi Deputy CM Manish Sisodia till the next date of hearing on 19 January 2024
— ANI (@ANI) December 22, 2023
The court grants time to counsel for the accused till January 15, to inspect the documents at CBI headquarters.… https://t.co/NQ4rllFzKA
संजय सिंह को भी नहीं मिली बेल
लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, राउज़ एवेन्यू कोर्ट के विशेष सीबीआई न्यायाधीश एमके नागपाल की कोर्ट में संजय सिंह की पेशी हुई। इस मामले में कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने उनकी हिरासत 10 जनवरी 2024 तक के लिए बढ़ा दी है। इससे पहले कोर्ट ने 11 दिसंबर 2023 को संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 दिन के लिए बढ़ा दी थी।
Delhi Excise policy PMLA case: Rouse Avenue court dismissed the bail application of AAP MP Sanjay Singh in the money laundering case.
— ANI (@ANI) December 22, 2023
(file pic) pic.twitter.com/8gh8FpRTj5
बता दें कि दिल्ली की शराब नीति से जुड़े घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ही पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में हैं। उनके साथ ही संजय सिंह भी जेल में हैं। वहीं, ईडी ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल को भी जाँच में शामिल होने के लिए समन भेजा है। हालाँकि, अरविंद केजरीवाल ने समन को ही गलत बताते हुए कहा कि उन्हें ये ही नहीं बताया गया है कि ईडी ने किस हैसियत से उन्हें बुलाया है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 दिसंबर 2023 को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन अरविंद केजरीवाल 20 दिसंबर 2023 को विपश्यना करने के लिए पंजाब के होशियारपुर चले गए। वहीं, ED ने शुक्रवार (22 दिसंबर 2023) को एक बार फिर सीएम केजरीवाल को समन जारी करके पूछताछ के लिए बुलाया है।