महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत ने पार्टी के पास 170 से ज्यादा विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है। उनके मुताबिक ‘महाराष्ट्र के हित में’ शिवसेना के साथ कॉन्ग्रेस और एनसीपी आ सकते हैं। बकौल राउत शिवसेना को समर्थन का आँकड़ा 175 तक पहुँच सकता है। 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आँकड़ा 145 है।
Shiv Sena leader Sanjay Raut: We have more than 170 MLAs supporting us, the figure can even reach 175. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/QJkNuiV9kk
— ANI (@ANI) November 3, 2019
शिवसेना के मुखपत्र सामना के एग्जीक्यूटिव एडिटर सांसद राउत ने ट्वीट किया, “उसूलों पर जहाँ आँच आए टकराना ज़रूरी है, जो ज़िन्दा हो तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है….जय महाराष्ट्र…।”
उसूलों पर जहाँ आँच आये,
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 3, 2019
टकराना ज़रूरी है
जो ज़िन्दा हो,
तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है ….
जय महाराष्ट्र…
राउत ने सामना के रोक ठोक कॉलम में लिखा,
“बीजेपी सदन में बहुमत साबित करने में नाकाम रहने के बाद शिवसेना सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। NCP, कॉन्ग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों की मदद से बहुमत का आँकड़ा 170 तक जाएगा। शिवसेना का अपना मुख्यमंत्री हो सकता है। उसे सरकार चलाने के लिए साहस दिखाना होगा।”
इससे पहले राउत ने शनिवार (2 नवंबर ) को कहा था कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी पार्टी की माँग उचित है और भाजपा से साथ सत्ता साझा करने का आधार जीती गई सीटों की संख्या नहीं, बल्कि चुनाव से पहले हुआ समझौता होना चाहिए।
राउत ने एक समाचार चैनल से कहा कि सरकार का गठन (चुनाव से पहले भाजपा और शिवसेना के बीच) पहले बनी सहमति के आधार पर होना चाहिए न कि इस आधार पर कि सबसे बड़ा एकल दल कौन-सा है।
इधर, एनसीपी विधायक दल के नेता अजित पवार ने कहा है कि उनके पास संजय राउत का संदेशा आया था। मीटिंग में होने के कारण वे इसका जवाब नहीं दे पाए। पवार ने बताया कि चुनाव के बाद यह पहला मौका है जब राउत ने उनसे संपर्क किया है। मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्यों मैसेज किया था। मैं उनसे बात करूॅंगा।
Ajit Pawar, Nationalist Congress Party: I received a message from Sanjay Raut a while ago, I was in a meeting so couldn’t respond. This is the first time after elections that he has contacted me, I don’t know why he has messaged me. I will call him in a while. #Maharashtra pic.twitter.com/HAjKqBlsY3
— ANI (@ANI) November 3, 2019
इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी होने और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात होने की खबरें आई थी। इसके मुताबिक फडणवीस ने शिवसेना को मनाने के लिए नया प्रस्ताव रखा है। इसके तहत भाजपा राज्य कैबिनेट में शिवसेना को आधी हिस्सेदारी देने को तैयार है। मीडिया रिपोर्टों में यह भी बताया गया था कि उद्धव ने नरम पड़ते हुए केंद्र की मोदी सरकार में दो अतिरिक्त पद मॉंगे थे।
Mumbai: Nationalist Congress Party (NCP) chief Sharad Pawar holds meeting with party leaders. #Maharashtra pic.twitter.com/peh6QJpLKD
— ANI (@ANI) November 3, 2019
ग़ौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 105 और उसकी सहयोगी शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं। कॉन्ग्रेस ने 44 और उसकी सहयोगी एनसीपी ने 54 सीटों पर जीत हासिल की है। ऐसे में शिवसेना के साथ यदि कॉन्ग्रेस और एनसीपी आ जाते हैं तो सरकार बन सकती है।