Friday, September 13, 2024
Homeराजनीति'बाला साहेब ठाकरे का कहा आज किसी काम का नहीं': संजय राउत ने 'मस्जिद...

‘बाला साहेब ठाकरे का कहा आज किसी काम का नहीं’: संजय राउत ने ‘मस्जिद की लाउडस्पीकर’ पर शिवसेना संस्थापक को भी ठुकराया

शिवसेना वर्तमान में शरद पवार की राकांपा (NCP) और कॉन्ग्रेस (Congress) के साथ गठबंधन में सरकार चला रही है और बालासाहेब ठाकरे द्वारा स्थापित राजनीतिक आदर्शों से बहुत दूर चली गई है।

शिवसेना नेता संजय राउत (Shivsena leader Sanjay Raut) ने हाल ही में कहा था कि बाला साहेब ठाकरे (Bala Saheb Thackeray) की 90 के दशक की राय आज किसी काम की नहीं है। उन्होंने 18 अप्रैल 2022 को TV9 मराठी के साथ एक साक्षात्कार में बोलते हुए ये टिप्पणी की। उन्होंने यह बयान तब दिया, जब राज ठाकरे (Raj Thackeray) की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) द्वारा शिवसेना के हिंदुत्व (Hindutva) मुद्दे को हाईजैक किए जाने के बारे में सवाल पूछा गया।

मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों के खिलाफ राज ठाकरे के हालिया रुख के बारे में एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे ने पहले इस मुद्दे को उठाया था। अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को शिवसेना और महा विकास अघाड़ी सरकार (MVA Government) को उपदेश देने की आवश्यकता नहीं है। जब उन्होंने ऐसा दावा किया तो टीवी9 मराठी के एंकर ने उन्हें बाला साहेब ठाकरे के 1994 में दिए भाषण की क्लिप दिखाई।

इस भाषण में बाला साहेब ठाकरे ने कहा था, ‘मैं सरपोतदार से कहूँगा कि आपका एक मामला अभी कोर्ट में लंबित है। यही हाल मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाने का है। ये लाउडस्पीकर कब बंद होंगे? कोलकाता हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है कि पहले इन लाउडस्पीकरों को नीचे उतारो। एक और खतरनाक खबर तब आई जब इन लाउडस्पीकरों को हटाया जा रहा था। मैं उस खबर को पत्रकारों के लिए जरूर बताऊँगा। हमारे महाराष्ट्र राज्य में यह सरकार… इसने अपना खतना करा लिया और फतवा जारी किया है। इस सरकार के फतवे में पूछा गया है कि अगर सरकार मस्जिदों में सभी इमामों को पेंशन देने का फैसला करती है तो संभावित संख्या क्या हो सकती है। और ध्यान से सुनो, मस्जिदों के इमाम, मंदिरों के पुजारी नहीं। इसलिए उन्होंने फतवा के जरिए चैरिटी कमिश्नर से यह सवाल पूछा है। इस सरकार ने चैरिटी कमिश्नर से मस्जिदों में इमामों की कुल संख्या बताने और उन्हें पेंशन देने के लिए कितने बजट की जरूरत होगी, इसके बारे में पूछा है। क्या शरद पवार के पास ज़रा भी शर्म नहीं बची है? तो आप किसके इंतज़ार में हैं। इस बार कॉन्ग्रेस पार्टी को महाराष्ट्र के राजनीतिक स्पेक्ट्रम से खत्म कर दो।”

इसका जवाब देते हुए संजय राउत ने कहा, “मुझे यह वीडियो मत दिखाओ। मैंने उनके साथ लंबे समय तक काम किया है। साल 1994 या 1990 के बाला साहेब ठाकरे की एक बाइट दिखाना आज बेमानी और बेकार है।” जब एंकर ने उन्हें रोका तो राउत ने आगे कहा, “मुझे उनकी कोई बाइट मत दिखाओ। मैंने उनके साथ 35 साल तक काम किया है।”

बता दें कि राज ठाकरे ने अजान विवाद को उठाया है और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए राज्य सरकार को 3 मई 2022 का अल्टीमेटम दिया है, इसलिए शिवसेना से उसके रुख को लेकर सवाल किया जा रहा है। शिवसेना वर्तमान में शरद पवार की राकांपा (NCP) और कॉन्ग्रेस (Congress) के साथ गठबंधन में सरकार चला रही है और बाला साहेब ठाकरे द्वारा स्थापित राजनीतिक आदर्शों से बहुत दूर चली गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुणे में गणपति विसर्जन पर खूब बजेंगे ढोल-नगाड़े, CJI चंद्रचूड़ वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दी हरी झंडी: NGT ने लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गणपति विसर्जन में ढोल-ताशे की संख्या पर सीमा लगाने वाले करने वाले NGT के एक आदेश पर रोक लगा दी है।

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -