कर्नाटक में 15 सीटों के लिए हुए उप चुनाव के लिए वोटों की गिनती अभी भी जारी है। अभी तक के आए रुझानों में जनादेश स्पष्ट तौर पर बीजेपी के समर्थन में नज़र आ रहा है। बीजेपी ने 10 सीटें जीत ली हैं और 2 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, क़ॉन्ग्रेस अभी तक केवल दो सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई है।
कॉन्ग्रेस ने अपनी हार स्वीकारते हुए कहा कि 15 सीटों पर मतदाताओं के जनादेश से हमें सहमत होना पड़ेगा। इस बीच ख़बर आई है कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कॉन्ग्रेस के विधायक दल के नेता पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने कहा, “विधायक दल के नेता के रूप में, मुझे लोकतंत्र का सम्मान करना चाहिए। मैंने कॉन्ग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में इस्तीफ़ा दे दिया है। मैंने अपना इस्तीफ़ा सोनिया गाँधी जी को सौंप दिया है।”
Siddaramaiah, Congress: As a leader of legislative party, I need to respect democracy. I have resigned as Congress Legislative Party leader. I have submitted my resignation to Sonia Gandhi Ji. #KarnatakaBypolls pic.twitter.com/ZkeVu7lBHG
— ANI (@ANI) December 9, 2019
बता दें कि बीजेपी का इस चुनाव से वोट पर्सेंट बढ़ा है। चुनाव आयोग से प्राप्त आँकड़ों के अनुसार, बीजेपी पार्टी को 49.7% वोट हासिल हुए हैं, जबकि कॉन्ग्रेस को 31% वोट मिले। इसके अलावा, कुमारस्वामी की JD (S) को तगड़ा झटका लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पार्टी अभी तक अपना खाता भी नहीं खोल पाई। आँकड़ों के अनुसार, JD (S) को सबसे कम यानी 13.3% ही वोट मिले हैं।
उधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, “मैं लोगों के जनादेश से ख़ुश हूँ। अब बिना किसी समस्या के हम एक स्थायी सरकार बना सकते हैं।”
Karnataka CM BS Yediyurappa on #KarnatakaByelection: I am happy that people have given a very good verdict. Now, without any problem we can give a pro-people and a stable government. pic.twitter.com/XDPkhgUNjm
— ANI (@ANI) December 9, 2019
ये भी पढ़ें: कर्नाटक उपचुनाव पर कुमारस्वामी का बयान- हम दुःखी थे, लेकिन हमसे ज़्यादा दुःखी 3 और लोग थे
हम भी रेले गए थे, तुम भी रेले जाओगे: उद्धव ठाकरे को मिली कुमारस्वामी की चिट्ठी
पत्रकार नेतागिरी करे तो वो ‘धोबी का कुत्ता’ बन भी सकता है, बना भी सकता है: हिंदी में सत्य का सामना
लिबरलों को मिली ‘रूदन कक्ष’ हेतु 5 वर्गफीट जमीन, रवीश को पेपर रोल, राठी-कामरा के लिए ChiRAnDh योजना