देश में आम चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है। 7 चरण में लोकसभा चुनाव होंगे, जिनका परिणाम 4 जून, 2024 को जारी कर दिया जाएगा। भाजपा ने NDA गठबंधन के लिए ‘अबकी बार, 400 पार’ का नारा दिया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अकेले भाजपा के लिए 370 सीटों का लक्ष्य रखा है। विश्लेषक और तमाम ओपिनियन पोल भी मान कर चल रहे हैं कि मोदी सरकार का हैट्रिक लगना तय है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल कैसा होगा ये अभी से तय होने लगा है।
दरअसल, रविवार (17 मार्च, 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया कि वो अगली सरकार के पहले 100 दिनों के कामकाज का खाका अभी से तैयार करना शुरू कर दें। उन्होंने मंत्रियों से यहाँ तक कहा कि अगले 5 साल के फैसलों के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी जाए। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि वो अपने-अपने मंत्रालयों के सचिवों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में।
इस बैठक में मोदी सरकार 3.0 के पहले 100 दिनों और अगले 5 वर्षों के एजेंडे को बेहतर तरीके से लागू किए जाने पर चर्चा करने का निदेश मंत्रियों को मिला है। बुधवार (20 मार्च, 2024) को ही 19 अप्रैल, 2024 को प्रथम चरण में 102 सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी, जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। 1 जून को अंतिम चरण का चुनाव है। सबकी की नज़रें इस पर हैं कि मोदी सरकार को इस बार कितना बड़ा बहुमत मिलता है।
मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक…अगली सरकार के रोड मैप पर मंथन #PMModi #CabinetMeeting | @TheSamirAbbas | @anandprakash7 pic.twitter.com/gCyXu9JC5E
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) March 17, 2024
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अनिश्चितता से जूझ रही दुनिया में ये बात तय है कि भारत तेज़ी से विकास करता रहेगा। उन्होंने ‘इंडिया टुडे कन्क्लेव’ में ही साफ़ कर दिया था कि वो लोग ‘राष्ट्र प्रथम’ की सोच वाले हैं, जबकि विपक्ष ‘परिवार प्रथम’ को लेकर चलता है। उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया है कि अगले 5 वर्षों में कुछ बड़े फैसले होंगे, निर्णायक नीतियाँ बनेंगी। उन्होंने स्थिर, सक्षम एवं मजबूत भारत बनाने की गारंटी देते हुए कहा कि विकास नई ऊँचाइयों पर पहुँचेगा।