Monday, June 2, 2025
Homeराजनीतिकैसे होंगे 'मोदी सरकार 3.0' के पहले 100 दिन? PM मोदी का मंत्रियों को...

कैसे होंगे ‘मोदी सरकार 3.0’ के पहले 100 दिन? PM मोदी का मंत्रियों को निर्देश – अभी से तैयार कीजिए पूरा खाका: मंत्रालयों में बैठक, बड़े फैसलों की आहट

पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया कि वो अगली सरकार के पहले 100 दिनों के कामकाज का खाका अभी से तैयार करना शुरू कर दें।

देश में आम चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है। 7 चरण में लोकसभा चुनाव होंगे, जिनका परिणाम 4 जून, 2024 को जारी कर दिया जाएगा। भाजपा ने NDA गठबंधन के लिए ‘अबकी बार, 400 पार’ का नारा दिया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अकेले भाजपा के लिए 370 सीटों का लक्ष्य रखा है। विश्लेषक और तमाम ओपिनियन पोल भी मान कर चल रहे हैं कि मोदी सरकार का हैट्रिक लगना तय है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल कैसा होगा ये अभी से तय होने लगा है।

दरअसल, रविवार (17 मार्च, 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया कि वो अगली सरकार के पहले 100 दिनों के कामकाज का खाका अभी से तैयार करना शुरू कर दें। उन्होंने मंत्रियों से यहाँ तक कहा कि अगले 5 साल के फैसलों के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी जाए। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि वो अपने-अपने मंत्रालयों के सचिवों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में।

इस बैठक में मोदी सरकार 3.0 के पहले 100 दिनों और अगले 5 वर्षों के एजेंडे को बेहतर तरीके से लागू किए जाने पर चर्चा करने का निदेश मंत्रियों को मिला है। बुधवार (20 मार्च, 2024) को ही 19 अप्रैल, 2024 को प्रथम चरण में 102 सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी, जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। 1 जून को अंतिम चरण का चुनाव है। सबकी की नज़रें इस पर हैं कि मोदी सरकार को इस बार कितना बड़ा बहुमत मिलता है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अनिश्चितता से जूझ रही दुनिया में ये बात तय है कि भारत तेज़ी से विकास करता रहेगा। उन्होंने ‘इंडिया टुडे कन्क्लेव’ में ही साफ़ कर दिया था कि वो लोग ‘राष्ट्र प्रथम’ की सोच वाले हैं, जबकि विपक्ष ‘परिवार प्रथम’ को लेकर चलता है। उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया है कि अगले 5 वर्षों में कुछ बड़े फैसले होंगे, निर्णायक नीतियाँ बनेंगी। उन्होंने स्थिर, सक्षम एवं मजबूत भारत बनाने की गारंटी देते हुए कहा कि विकास नई ऊँचाइयों पर पहुँचेगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा से रेप के दोषी को 30 साल की सजा, कोर्ट ने ₹90 हजार का जुर्माना भी ठोंका: बिरयानी बेचता था...

चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी में 19 वर्ष की एक छात्रा से रेप करने के आरोपित ज्ञानसेकरन को 30 वर्ष की सजा सुनाई गई है।

हत्यारा ‘पगला’ था, सेना सिखाती है कमजोर हो तो भाग जाओ : बक्सर ट्रिपल मर्डर केस में 8 दिन बाद पीड़ितों के पास पहुँचे...

अहियापुर के तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने 19 लोगों को नामजद किया है। इनमें संतोष यादव और मनोज यादव के राजनीतिक संबंध सामने आए हैं। इसे लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है।
- विज्ञापन -