भाजपा (BJP) नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) में भारी जीत के बाद उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार सत्ता में वापस लौटेगी। शुक्रवार (17 दिसंबर) को ट्विटर पर किए गए पोस्ट में उन्होंने यह बात कही। ट्वीट में स्वामी ने कहा कि उनकी हाल की मथुरा यात्रा के दौरान उनके द्वारा स्थापित ‘विराट हिंदुस्तान संगम’ के सदस्यों ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा 2017 की तरह इस बार भी बड़ी जीत हासिल करेगी और 300+- सीटें जीतेगी।
In my recent visit to Mathura areas some VHS members from other areas spoke to me about their projections for 2022 UP elections. VHS estimate is that Yogi Adityanath will lead BJP to as large a victory as in 2017, i.e., 300+-. But beware of those who will try to grab the credit.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 17, 2021
हालाँकि, जो भी कारण हो, स्वामी ने दावा किया कि कुछ लोग इस जीत का क्रेडिट हड़पने की कोशिश करेंगे। उन्होंने लोगों को इससे सावधान रहने की ‘चेतावनी’ भी दी। विडंबना यह है कि क्रेडिट हड़पने की बात करने वाले सुब्रमण्यम स्वामी खुद कई ऐसी उपलब्धियों का श्रेय लेने के लिए जाने जाते हैं, जिनमें उनकी कोई भूमिका नहीं रही।
इसका सबसे बड़ा उदाहरण अयोध्या के राम मंदिर का मामला है। स्वामी ने दावा किया था कि उनके हस्तक्षेप के बाद ही सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की प्रतिदिन सुनवाई शुरू हुई थी, लेकिन तथ्य यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस ऐतिहासिक मामले में उनकी याचिका को खारिज कर दिया था। हालाँकि, सर्वोच्च न्यायालय ने राम मंदिर में पूजा के मौलिक अधिकार को लागू करने वाली उनकी याचिका को बरकरार रखा था, लेकिन तत्काल सुनवाई की माँग को खारिज कर दिया था।
श्रीराम जन्मभूमि स्थल हिंदुओं को सौंपने के शीर्ष अदालत का फैसला मूल टाईटल सूट में दिया गया था, जिसमें स्वामी पक्षकार थे ही नहीं, क्योंकि इस मामले में हस्तक्षेप करने की उनकी याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया था।
अभी तीन दिन पहले ही सुब्रमण्यम स्वामी ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर और पीवी नरसिम्हा राव की सरकारों और 2014 में बीजेपी की जीत का श्रेय लिया था। उन्होंने कहा था कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत रामसेतु के लिए उनके योगदान, 2जी स्पेक्ट्रम मामला और उनके द्वारा लड़े गए अन्य मामलों के कारण मिली थी।
VP Singh, Jayalalitha, Vajpayee governments fall has been attributed to me. But governments of Chandrashekhar, Narasimha Rao, and enabling BJP to win 2014 through Ram Setu and 2 G Spectrum Scam and other cases are also my contribution. 3 vs 3. Next will be 3 vs 4 or 4 vs 3
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 14, 2021
स्वामी ने इसी तरह कई अन्य अदालती आदेशों और सरकारी फैसलों का श्रेय लिया है। यहाँ तक कि उन मामलों का श्रेय भी स्वामी ने लिया, जहाँ उनकी कोई स्पष्ट भूमिका नहीं रही। अब वही व्यक्ति चेतावनी दे रहा है कि यूपी के आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत का श्रेय कोई व्यक्ति हड़प लेगा।