Friday, May 3, 2024
Homeदेश-समाजसुनीता ने अरविंद केजरीवाल को कर दिया 'शहीद, खड़गे ने राहुल गाँधी के कर...

सुनीता ने अरविंद केजरीवाल को कर दिया ‘शहीद, खड़गे ने राहुल गाँधी के कर डाले ‘टुकड़े-टुकड़े’: फनी वीडियोज का सोर्स बनी I.N.D.I. गठबंधन की रैली

खड़गे और सुनीता केजरीवाल के बयान की छोटी क्लिप को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि समझ नहीं आता कॉन्ग्रेस और आप नेता ऐसी उलटी सीधी बातें जान बूझकर बोलते हैं या गलती से उनसे निकल जाता है।

विपक्षी दलों का INDI गठबंधन आज दिल्ली में अपनी रैली कर रहा है। इस दौरान कई नेताओं के बयान सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इन्हीं वायरल क्लिप में दो क्लिप सबसे ज्यादा शेयर हो रही है। एक है मल्लिकार्जुन खड़गे की और दूसरी है सुनीता केजरीवाल की।

सुनीता केजरीवाल इस रैली में अरविंद केजरीवाल की जगह शामिल हुईं। उन्होंने भाषण में केजरीवाल के वादे और इरादे बताते हुए कहा- जिस बहादुर और साहस के लिए वो लड़ रहे हैं, उसे देख मुझे कई बार लगता है कि आजादी की लड़ाई में वो स्वतंत्रता सेनानी थे, जो देश के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हो गए। इस जन्म में भी शायद केजरीवाल जी को भारत माँ के संघर्ष के लिए भेजा है।

सुनीता केजरीवाल द्वारा कही गई इस लाइन को सुनने के बाद नेटिजन्स कह रहे हैं कि ऐसी स्क्रिप्ट तो बॉलीवुड वाले भी नहीं लिख सकते हैं। पहले मुगलों से लड़ाई की होगी केजरीवाल ने और फिर आजादी के समय अवतार ले लिया। फिर शहीद हुए तो अब आखिर में दारू घोटाला करने लगे।

इसी तरह मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपने भाषण को वजनदार बनाने के लिए गाँधी परिवार का बखान शुरू किया। लेकिन बातों बातों में वो यही भूल गए उन्हें कहना क्या है। उन्होंने भाषण में ये कह दिया कि राहुल गाँधी देश के लिए शहीद हुए थे। उनके टुकड़े-टुकड़े हो गए थे।

जाहिर है वो यहाँ राजीव गाँधी की ही बात कर रहे थे लेकिन उनके मुँह से राहुल गाँधी का नाम निकला और उन्होंने इस गलती को सुधारा भी नहीं। अब उनकी यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

खड़गे कहते हैं- “हमने तो देश को आजादी दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी, खून बहाया। देश में एकता रखने के लिए इंदिरा गाँधी ने अपनी जान ली, राहुल गाँधी ने अपनी जान दी, उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। उसी तरह इंदिरा गाँधी देश को एक रखने के लिए 32 गोलियाँ खाईं।”

खड़गे की इस क्लिप को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि समझ नहीं आता कॉन्ग्रेस नेता ऐसी उलटी सीधी बातें जान बूझकर बोलते हैं या गलती से। एक यूजर कहता है- भौजी ने घुंघरू सेठ को शहीद बता दिया और इन्होंने पप्पू को। गजब बकैती कर रहे हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

तन पर भगवा, हाथों में रुद्राक्ष, हजारों की भीड़ में खड़ा एक साधु… EVM कैसे होता है हैक, PM मोदी ने बंगाल में फिर...

पीएम मोदी ने पूछा कि 'आप मेरे लिए प्रसाद लेकर आए हैं', इसके जवाब में साधु ने हाथ उठाकर अभिवादन किया।

दरबारियों सोनिया जी के बेटे पर कुछ तो रहम करो, थू-थू करवाकर बता रहे हो ‘मास्टरस्ट्रोक’: रायबरेली की जीत से भी नहीं धुलेगा ये...

राहुल गाँधी रायबरेली जीतने में कामयाब भी रहते हैं पर इससे वह दाग नहीं धुलेगा कि उनमें अमेठी के मैदान में अब स्मृति ईरानी का मुकाबला करने की हिम्मत नहीं है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -