केरल सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपित स्वप्ना सुरेश ने 8 अगस्त 2022 को केरल मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और उनके पूर्व सचिव शिवशंकर पर संगीन इल्जाम लगाए। स्वप्ना ने आरोप लगाते हुए कहा कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने आतंकियों को भगाने में यूएई वाणिज्य दूतावास की मदद की थी।
Kerala | CM (Pinarayi Vijayan) & Sivasankar (former Principal Secy to Kerala CMO) helped the UAE Consul General & Consulate to help a terrorist, UAE national, escape from the country: Swapna Suresh, prime accused in the Kerala Gold Smuggling Case pic.twitter.com/3DfVQ9CKij
— ANI (@ANI) August 8, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वप्ना ने दावा किया कि मिस्र में पैदा हुआ यूएई नागरिक 30 जून 2017 को केरल पहुँचा था और सीआईएसएफ उसे 4 जुलाई 2017 को गिरफ्तार किया था। उसके पास से थुरया सैटेलाइट फोन मिला था जो भारत में प्रतिबंधित था। स्वप्ना के अनुसार, इसी आदमी को छुड़ाने के लिए यूएई ने मुख्यमंत्री से बात की।
स्वप्ना ने बताया, उन्हें संयुक्त अरब अमीरात वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों का फोन आया था और इस मामले में सीएम से बात करने को कहा गया था था। स्वप्ना आगे कहती हैं,
“मैंने सीएम के सचिव एम शिवशंकर से बात की और उन्हें पूरे मामले के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वह विजयन से बात करेंगे। 5-10 मिनट के बाद शिवशंकर ने मुझे फोन किया और एक अधिकारी को लिखित हलफनामा लेने के लिए पुलिस थाने भेजने को कहा। मुझे वैसा ही हलफनामा वाणिज्य दूतावास को देने के लिए कहा गया था। मैंने शिवशंकर के कहने पर वैसा ही किया।”
स्वप्ना की मानें तो पुलिस ने इस मामले में हलफनामा दाखिल करने के बाद आरोपित को छोड़ दिया। इसके बाद इस मामले में कोई जाँच नहीं हुई। स्वप्ना बताती हैं कि सीएम अपनी बेटी के हितों की खातिर हर अवैध गतिविधि का समर्थन करते हैं। उन्होंने सीएम को लेकर कहा कि वह आने वाले समय में उनसे जुड़े और खुलासे करेंगी।
केरल सीएम पर सोना तस्करी में शामिल होने का आरोप लगा चुकी हैं स्वप्ना सुरेश
बता दें कि सोना तस्करी मामले की आरोपित स्वप्ना सुरेश पिछले काफी समय से पिनराई विजयन को लेकर आरोप लगाती रही हैं। उन्होंने इससे पहले खुलासा किया था कि विजयन डिप्लोमेटिक बैगेज की आड़ में सोने की तस्करी घोटाले में शामिल थे। उन्होंने दावा किया कि जब विजयन 2016 में दुबई में थे, तब उन्हें करंसी से भरा एक बैग भेजा गया था। स्वप्ना ने ये भी कहा था, “मेरी जान को खतरा है। इसलिए मैंने अदालत को एक बयान देने का फैसला किया है। मैं सभी तथ्यों (सोने की तस्करी से संबंधित) और इसमें शामिल लोगों के नाम का खुलासा करूँगी।’’