Sunday, November 10, 2024
Homeराजनीतिएमके स्टालिन 'तमिलनाडु की दुल्हन' हैं: चीनी रॉकेट के बाद DMK की फिर फजीहत,...

एमके स्टालिन ‘तमिलनाडु की दुल्हन’ हैं: चीनी रॉकेट के बाद DMK की फिर फजीहत, पोस्टर में गलती के बाद लोग ले रहे मजे

ISRO के विज्ञापन में तमिलनाडु सरकार द्वारा चीन का रॉकेट लगाने के बाद अब राज्य सरकार का एक और पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को प्राइड ऑफ तमिलनाडु की जगह ब्राइड ऑफ तमिलनाडु यानी तमिलनाडु के गर्व की जगह तमिलनाडु की दुल्हन लिख दिया गया है।

तमिलनाडु में सरकार के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में हो रही गलतियों को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब मजाक बना रहे हैं। ISRO के विज्ञापन में तमिलनाडु सरकार द्वारा चीन का रॉकेट लगाने के बाद अब राज्य सरकार का एक और पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को प्राइड ऑफ तमिलनाडु की जगह ब्राइड ऑफ तमिलनाडु यानी तमिलनाडु के गर्व की जगह तमिलनाडु की दुल्हन लिख दिया गया है।

तमिलनाडु सरकार का यह पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार के विभाग में अंग्रेजी को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। बता दें कि बीते कुछ दिनों में तमिलनाडु सरकार की यह दूसरी गलती सामने आई है।

इसके पहले तमिलनाडु सरकार ने एक विज्ञापन में ISRO के रॉकेट पर चीन का झंडा लगा दिया थाी। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी 2024 को तमिलनाडु दौरे पर थे और इस दौरान ‘कुशालशेखरपट्टीनम’ में ISRO के नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स की नींव रखी गई। इससे पहले DMK सरकार ने स्थानीय अखबार में जो विज्ञापन दिया था, उसके कारण खूब फजीहत हुई थी।

डीएमके सरकार की ओर से जो विज्ञापन दिया गया था, उसमें मुख्यमंत्री स्टालिन और प्रधानमंत्री मोदी की फोटो के पीछे एक रॉकेट नजर आ रहा था। उस रॉकेट पर चीन का झंडा दिखाई दे रहा था। इस विज्ञापन की तस्वीर आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग स्टालिन सरकार की हरकत का मजाक बनाने लगे।

तब PM मोदी ने तिरुनेलवेली में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, “डीएमके एक ऐसी पार्टी है जो काम तो करती नहीं, लेकिन झूठा क्रेडिट लेने के लिए आगे रहती है। ये कौन नहीं जानता कि लोग हमारी स्कीम पर अपने स्टिकर चिपका देते हैं। अब तो इन्होंने हद कर दी। इन्होंने तमिलनाडु में इसरो लॉन्च पैड का क्रेडिट लेने के लिए उस पर चीन का स्टिकल चिपका दिया है।”

पीएम मोदी ने कहा थछा, “डीएमके के नेता भारत की प्रगति देखने को तैयार नहीं है, भारत के स्पेस की प्रगति देखने को तैयार नहीं हैं। जो पैसे आप देते हैं उन पैसों से इन लोगों ने विज्ञापन दिया और उसमें भारत के स्पेस का चित्र नहीं रखा। भारत के स्पेस की सफलता को वो तमिलनाडु के सामने नहीं रखना चाहते थे। उन्होंने हमारे वैज्ञानिकों का अपमान कर दिया। हमारे स्पेस सेक्टर का अपमान किया।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

साकेत गोखले ने जहाँ बंद करवाया जागरण, वहाँ भजनों के बिना हुई आरती, भंडारा में भी आने से डर रहे थे स्थानीय: ऑपइंडिया से...

दिल्ली में जहाँ TMC सांसद साकेत गोखले ने रुकवाया दुर्गा जागरण, वहाँ के हिन्दुओं ने कहा कि अगर आज चुप रहे तो कल रोकी जाएगी होली और दीवाली भी।

स्विट्जरलैंड में 1 जनवरी से नहीं पहन सकेंगे बुर्का-नकाब, मुँह ढकने पर देना पड़ेगा 97000 रुपए तक जुर्माना: नया कानून बना, जानें क्या होंगे...

ये कानून स्विस संसद के निचले सदन में 151-29 वोट से पारित हुआ है। स्विट्जरलैंड में इस कानून को 1 जनवरी 2025 से लागू किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -