तमिलनाडु में सरकार के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में हो रही गलतियों को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब मजाक बना रहे हैं। ISRO के विज्ञापन में तमिलनाडु सरकार द्वारा चीन का रॉकेट लगाने के बाद अब राज्य सरकार का एक और पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को प्राइड ऑफ तमिलनाडु की जगह ब्राइड ऑफ तमिलनाडु यानी तमिलनाडु के गर्व की जगह तमिलनाडु की दुल्हन लिख दिया गया है।
तमिलनाडु सरकार का यह पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार के विभाग में अंग्रेजी को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। बता दें कि बीते कुछ दिनों में तमिलनाडु सरकार की यह दूसरी गलती सामने आई है।
Oops!
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) March 5, 2024
Tamil Nadu's banner blunder turns Stalin into the 'Bride' of the state… instead of 'Pride? 🤑#BannerFail #TamilNadu pic.twitter.com/3ZJSGGjNw4
इसके पहले तमिलनाडु सरकार ने एक विज्ञापन में ISRO के रॉकेट पर चीन का झंडा लगा दिया थाी। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी 2024 को तमिलनाडु दौरे पर थे और इस दौरान ‘कुशालशेखरपट्टीनम’ में ISRO के नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स की नींव रखी गई। इससे पहले DMK सरकार ने स्थानीय अखबार में जो विज्ञापन दिया था, उसके कारण खूब फजीहत हुई थी।
डीएमके सरकार की ओर से जो विज्ञापन दिया गया था, उसमें मुख्यमंत्री स्टालिन और प्रधानमंत्री मोदी की फोटो के पीछे एक रॉकेट नजर आ रहा था। उस रॉकेट पर चीन का झंडा दिखाई दे रहा था। इस विज्ञापन की तस्वीर आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग स्टालिन सरकार की हरकत का मजाक बनाने लगे।
This behaviour of @arivalayam should be condemned by all.
— OFBJP UK (Modi Ka Pariwar) (@OFBJPUK) February 28, 2024
Party CM @mkstalin must apologise to the people of Tamil Nadu for using their tax money to advertise in their newspaper with wrong flag(Chinese Flag) on the picture of India’s Space shuttle.
As PM @narendramodi ji said… https://t.co/wsuViZY5Ji pic.twitter.com/EexaNivwA8
तब PM मोदी ने तिरुनेलवेली में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, “डीएमके एक ऐसी पार्टी है जो काम तो करती नहीं, लेकिन झूठा क्रेडिट लेने के लिए आगे रहती है। ये कौन नहीं जानता कि लोग हमारी स्कीम पर अपने स्टिकर चिपका देते हैं। अब तो इन्होंने हद कर दी। इन्होंने तमिलनाडु में इसरो लॉन्च पैड का क्रेडिट लेने के लिए उस पर चीन का स्टिकल चिपका दिया है।”
पीएम मोदी ने कहा थछा, “डीएमके के नेता भारत की प्रगति देखने को तैयार नहीं है, भारत के स्पेस की प्रगति देखने को तैयार नहीं हैं। जो पैसे आप देते हैं उन पैसों से इन लोगों ने विज्ञापन दिया और उसमें भारत के स्पेस का चित्र नहीं रखा। भारत के स्पेस की सफलता को वो तमिलनाडु के सामने नहीं रखना चाहते थे। उन्होंने हमारे वैज्ञानिकों का अपमान कर दिया। हमारे स्पेस सेक्टर का अपमान किया।”