लोकसभा चुनावों के बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन के लिए वोट माँगने का काम किया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में तेजस्वी यादव जनता को संबोधित करते दिख रहे हैं।
पूर्णिया में पप्पू यादव ने RJD की उम्मीदवार बीमा भारती की हवा टाइट कर दी है
— Nishant Azad/निशांत आज़ाद🇮🇳 (@azad_nishant) April 22, 2024
तेजस्वी कह रहे, या तो आप NDA को चुनो या INDI Alliance को। और अगर INDI alliance को नहीं चुनना गई तो NDA को चुन लो, साफ बात
मामला दिलचस्प है। देखना यह है कि जनता किसे चुनती है। NDA, INDI या पप्पू यादव pic.twitter.com/jfjDXvV08R
इसमें वो जनता से कह रहे हैं कि या तो लोग इंडी गठनबंधन को वोट दे दें वरना एनडीए गठबंधन को। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि इन दो विकल्पों के अलावा और किसी को वोट न दिया जाए।
इस वीडियो में तेजस्वी यादव कहते हुए सुनाई पड़ते हैं- दुआ कीजिए आपका आशीर्वाद बना रहे। हमें एकजुट रहना है। किसी के धोखे में नहीं आना। ये किसी एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है। ये दो धारा का चुनाव है। या तो इंडी गठबंधन या तो एनडीए की लड़ाई है।
पूर्णिया में पप्पू यादव ने RJD की उम्मीदवार बीमा भारती की हवा टाइट कर दी है
— Nishant Azad/निशांत आज़ाद🇮🇳 (@azad_nishant) April 22, 2024
तेजस्वी कह रहे, या तो आप NDA को चुनो या INDI Alliance को। और अगर INDI alliance को नहीं चुनना गई तो NDA को चुन लो, साफ बात
मामला दिलचस्प है। देखना यह है कि जनता किसे चुनती है। NDA, INDI या पप्पू यादव pic.twitter.com/jfjDXvV08R
आगे वो साफ-साफ पूर्णिया की जनता से कहते हैं- या तो आप इंडी गठबंधन को चुनो। और अगर आप इंडी गठबंधन की बीमा भारती को नहीं चुनते हो तो आप एनडीए को चुन लो। साफ बात। साफ बात…।
उनके रैली में ऐसा कहने के बाद अब उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है। कहा जा रहा है किये पूर्णिया में निर्दलीय चुनाव में खड़े पप्पू यादव की हवा है जो तेजस्वी यादव खुद कह रहे हैं कि या तो एनडीए को चुन लोग या फिर इंडी गठबंधन को। लोगों के मुताबिक राजद पप्पू यादव को मिल रहे जनसमर्थन से डर गई है।
#WATCH | Purnea, Bihar: Congress leader and Independent candidate from Purnea, Pappu Yadav says, "… Tejashwi Yadav has been Deputy Chief Minister twice and he should tell what he has done for Purnia, Supaul?… Pappu Yadav is not contesting the election here but the people of… pic.twitter.com/TLyLUOZQFa
— ANI (@ANI) April 20, 2024
गौरतलब है कि पप्पू यादव इस बार पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों तेजस्वी पर निशाना साधते हुए बोला था कि तेजस्वीर दो बार उप-मुख्यमंत्री रहे हैं, उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने पूर्णिया के लिए क्या किया। पप्पू यादव ने कहा था कि वो यहाँ से चुनाव में नहीं खड़े हैं बल्कि पूरी जनता उनके लिए खड़ी हुई है।