Saturday, November 23, 2024
Homeराजनीतिस्कूटी पर आई तेलंगाना पुलिस, ABVP की महिला कार्यकर्ता को बाल पकड़कर सड़क पर...

स्कूटी पर आई तेलंगाना पुलिस, ABVP की महिला कार्यकर्ता को बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा: BJP ने पूछा- क्या यही है राहुल गाँधी की मोहब्बत की दुकान

"तेलंगाना की कॉन्ग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही एबीवीपी की एक महिला कार्यकर्ता को पुलिस ने बाल पकड़कर घसीटा। क्या यह आपकी मोहब्बत की दुकान है? मिस्टर राहुल गाँधी। मैं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग और WCD से इसमें दखल देने का अनुरोध करता हूँ।"

आगे-आगे एक लड़की भाग रही है। पीछे से स्कूटी पर बैठकर दो महिला पुलिसकर्मी आती हैं। लड़की का बाल पकड़कर सड़क पर घसीटने लगती है। वायरल वीडियो तेलंगाना का है। चलती स्कूटी से जिस लड़की को बाल पकड़कर घसीटा गया, वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की कार्यकर्ता है।

वीडियो वायरल होने के बाद राज्य की काॅन्ग्रेस सरकार सवालों में घिर गई है। बीजेपी ने कड़ी कार्रवाई की माँग करते हुए पूछा है कि क्या यही राहुल गाँधी की मोहब्बत की दुकान है? विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता ने भी इस घटना में शामिल पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की माँग की है।

पीड़ित एबीवीपी कार्यकर्ता हैदराबाद में बुधवार (24 जनवरी 2024) को हुए प्रदर्शन में शामिल थी। यह प्रदर्शन हाई कोर्ट निर्माण के लिए प्रोफेसर जयशंकर तेलंगाना स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की 100 एकड़ जमीन का आवंटन किए जाने के विरोध में था। पीड़िता भी इसी यूनिवर्सिटी की छात्र है। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने 20 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी ले लिया था।

ABVP की महिला कार्यकर्ता का बाल खींचे जाने का वीडियो एक्स/ट्विटर पर शेयर करे हुए आंध्र प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष विष्णु वर्धन रेड्डी ने लिखा है, “तेलंगाना की कॉन्ग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही एबीवीपी की एक महिला कार्यकर्ता को पुलिस ने बाल पकड़कर घसीटा। क्या यह आपकी मोहब्बत की दुकान है? मिस्टर राहुल गाँधी। मैं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग और WCD से इसमें दखल देने का अनुरोध करता हूँ।”

पोस्ट में उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी नेता और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबू सुंदर को भी टैग किया है। वहीं विपक्षी पार्टी BRS की नेता के कविता ने तेलंगाना पुलिस से बगैर शर्त माफी की माँग की है। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) से इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

वहीं राजेंद्र नगर पुलिस इंस्पेक्टर के मुताबिक महिला पुलिसकर्मियों का कहना है कि यह गलती से हुई थी। कथित तौर पर पीड़ित ने इस मामले में महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से इनकार किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP की अगुवाई वाली महायुति ने रचा इतिहास, यूपी-बिहार-राजस्थान उपचुनावों में INDI गठबंधन को दी पटखनी: जानिए 15 राज्यों के...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति ने इतिहास रच दिया। महायुति की तिकड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बहुमत से सरकार बनाने का रास्ता साफ किया।

अडानी के बाद अमेरिका के निशाने पर एक और भारतीय: न्याय विभाग ने संजय कौशिक पर अमेरिकी एयरक्राफ्ट तकनीक रूस को बेचने का लगाया...

अमेरिका में अडानी समूह के बाद एक और भारतीय व्यक्ति को निशाना बनाया गया है। संजय कौशिक नाम के एक और भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
- विज्ञापन -