बुधवार (फरवरी 12, 2020) को टाइम्स नाउ समिट 2020 के पहले दिन अलग-अलग वक्ताओं ने सरकार की खूबियों और खामियों को देश की जनता के सामने पेश किया। किसी को देश तरक्की के रास्ते पर नजर आया तो किसी को लगा कि यह सरकार विभाजनकारी एजेंडे पर काम कर रही है।
अब भारत समय नहीं गंवाएगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 12, 2020
अब भारत तेजी से चलेगा भी और नए आत्मविश्वास के साथ आगे भी बढ़ेगा। pic.twitter.com/5zHfvN5VDN
इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को तीन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने में 70 साल लग गए और आश्चर्य है कि किसी ने भी यह सवाल नहीं पूछा कि इसमें इतना लंबा वक्त क्यों लग गया? प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 70 सालों में देश की सुस्त आर्थिक रफ्तार पर चुप्पी को लेकर भी सवाल उठाए।
‘जो लक्ष्य तय करते हैं, उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है’
कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सरकार के महत्वपूर्ण फैसलों को बताते हुए कहा कि जो लक्ष्य तय करते हैं, आलोचनाओं का सामना भी उन्हें ही करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वो अपने कर्तव्य को समझने के साथ-साथ उन लोगों से भी अपेक्षा करते हैं, जो सिर्फ अधिकारों की बात करते हैं।
पीएम ने कहा कि उन्होंने अब एक लक्ष्य तय किया है, तो उनसे सवाल पूछे जा रहे हैं। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार इस लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। पीएम ने कहा कि एक कठिन लक्ष्य चुनना और उस पर काम करना बेहतर होता है।
पीएम नरेंद्र मोदी कहा कि दुनिया का सबसे युवा देश अब खेलने के लिए तैयार है और सरकार ने इस देश के आम लोगों की आवाज को सुना है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सरकार के उन महत्वपूर्ण फैसलों का जिक्र किया जो पूरे किए जा चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ने तीन तलाक, अनुच्छेद 370, सीएए जैसे विषयों पर मसलों पर फैसले किए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश के सामने चुनौतियाँ हैं, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि पाँच ट्रिलियन के अर्थव्यस्था को जरूर हासिल करेंगे।