Thursday, June 19, 2025
Homeराजनीति'किसी ने यह नहीं पूछा कि देश की इकोनॉमी को 3 ट्रिलियन डॉलर तक...

‘किसी ने यह नहीं पूछा कि देश की इकोनॉमी को 3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचने में 70 साल क्यों लगे’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ने तीन तलाक, अनुच्छेद 370, सीएए जैसे मसलों पर बड़े फैसले किए हैं। देश के सामने चुनौतियाँ हैं, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि पाँच ट्रिलियन के अर्थव्यस्था को जरूर हासिल करेंगे।

बुधवार (फरवरी 12, 2020) को टाइम्स नाउ समिट 2020 के पहले दिन अलग-अलग वक्ताओं ने सरकार की खूबियों और खामियों को देश की जनता के सामने पेश किया। किसी को देश तरक्की के रास्ते पर नजर आया तो किसी को लगा कि यह सरकार विभाजनकारी एजेंडे पर काम कर रही है।

इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को तीन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने में 70 साल लग गए और आश्चर्य है कि किसी ने भी यह सवाल नहीं पूछा कि इसमें इतना लंबा वक्त क्यों लग गया? प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 70 सालों में देश की सुस्त आर्थिक रफ्तार पर चुप्पी को लेकर भी सवाल उठाए।

‘जो लक्ष्य तय करते हैं, उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है’

कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सरकार के महत्वपूर्ण फैसलों को बताते हुए कहा कि जो लक्ष्य तय करते हैं, आलोचनाओं का सामना भी उन्हें ही करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वो अपने कर्तव्य को समझने के साथ-साथ उन लोगों से भी अपेक्षा करते हैं, जो सिर्फ अधिकारों की बात करते हैं।

पीएम ने कहा कि उन्होंने अब एक लक्ष्य तय किया है, तो उनसे सवाल पूछे जा रहे हैं। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार इस लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। पीएम ने कहा कि एक कठिन लक्ष्य चुनना और उस पर काम करना बेहतर होता है।

पीएम नरेंद्र मोदी कहा कि दुनिया का सबसे युवा देश अब खेलने के लिए तैयार है और सरकार ने इस देश के आम लोगों की आवाज को सुना है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सरकार के उन महत्वपूर्ण फैसलों का जिक्र किया जो पूरे किए जा चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ने तीन तलाक, अनुच्छेद 370, सीएए जैसे विषयों पर मसलों पर फैसले किए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश के सामने चुनौतियाँ हैं, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि पाँच ट्रिलियन के अर्थव्यस्था को जरूर हासिल करेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अगर ईरान नहीं आया बाज, तो हम भी करेंगे हमला: ट्रंप ने किया ऐलान, खामेनेई बोला- US बीच में आया तो अंजाम बुरा होगा

ट्रंप ने ईरान पर हमले को दी मंजूरी। ईजरायली हमलों से ईरान में 639 लोगों की मौत। ईरान ने कहा अमेरिका युद्ध में शामिल होगा, तो परिणाम बुरे होंगे।

ऐसी कौन सी डॉक्टरी पढ़ाता है ईरान जो शिया मुल्क की दौड़ लगाते हैं कश्मीरी, 100+ छात्रों को आर्मेनिया के रास्ते निकाला: इजरायली हमलों...

भारत ने अपने नागरिकों को युद्धग्रस्त ईरान से निकालने के लिए 'ऑपरेशन सिन्धु' लॉन्च किया है। भारत ने अपने 100+ नागरिकों को निकाल भी लिया है।
- विज्ञापन -