लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने के बाद देश भर में चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसी बीच पश्चिम बंगाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तृणमूल कॉन्ग्रेस के बैनर और ममता बनर्जी की तस्वीर के आगे लुँगी, नमाजी टोपी और साड़ियाँ बाँटते दिखाई दे रहे हैं। भाजपा की राज्य ईकाई ने शुक्रवार (5 अप्रैल 2024) को इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करते हुए कार्रवाई की माँग की है।
वायरल हो रहा वीडियो 34 सेकेंड का है। इसे पश्चिम बंगाल भाजपा की मीडिया सह प्रभारी किया घोष ने शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को बांकुरा लोकसभा क्षेत्र में आने वाले रघुनाथपुर का बताया है। किया घोष ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कॉन्ग्रेस ईद के त्योहार में उपहार बाँट रही है। इन उपहारों पर ममता और अभिषेक बनर्जी की तस्वीरें छपी हैं। किया घोष ने यह भी कहा कि यह उपहार उसी TMC नेता अनूप चक्रवर्ती के निर्वाचन क्षेत्र में बाँटे जा रहे हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले यह कहा था कि पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी समाप्त होने की कगार पर है।
TMC distributing iftar items & Eid gifts in a bag with Mamata Banerjee & Abhishek Banerjee's face printed on it.
— Keya Ghosh (Modi Ka Parivar) (@keyakahe) April 5, 2024
Incident of Raghunathpur under Bankura Loksabha.@ECISVEEP please take note.
This is the same Trinamool candidate Arup Chakraborty who said a few days back that… pic.twitter.com/by7h3XhoF5
वायरल वीडियो में एक जगह पर कई लोग दिखाई दे रहे हैं। एक मेज पर पॉलीथिन में पैक कपड़े दिख रहे हैं, जिसे कैरी बैग में रखा जा रहा है। पीछे तृणमूल कॉन्ग्रेस और सामने ममता बनर्जी का पोस्टर लगा दिख रहा है।
बैग में लुंगी (तहमद), नमाजी टोपी, साड़ियाँ, लच्छा (जिससे सेवइयाँ बनती हैं) और ड्राई फ्रूट भरे हुए हैं। इन बैगों की तादाद दर्जनों में दिख रही है, जिसे बाकायदा वीडियो बना कर दिखाया भी जा रहा है। बैगों के ऊपर ‘इफ्तार सामग्री, ईद उपहार’ लिखा हुआ है। साथ ही एक जगह ‘अल्पसंख्यक मोर्चा पुरुलिया जिला’ भी लिखा हुआ है।
Appeasement politics at its peak!
— Amit Thakur 🇮🇳( Modi Ka Parivar) (@Amit_Thakur_BJP) April 5, 2024
TMC distributing iftar items & Eid gifts to minority voters in a bag with Mamata Banerjee & Abhishek Banerjee's face printed on it.@ECISVEEP Strong Action Should be taken 🙏 pic.twitter.com/FGuzXaciv8
जिस टेबल पर ये सामग्री बँट रही है, उस पर एक नेम प्लेट भी रखी हुई है। नेम प्लेट पर सद्दाम हुसैन अंसारी लिखा हुआ है। सद्दाम हुसैन के पद के तौर पर पुरुलिया जिला तृणमूल कॉन्ग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष छपा हुआ है।
वीडियो एक अंत में एक ग्रुप फोटो सेशन भी करवाया गया। भाजपा नेत्री किया घोष ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए इस पर कार्रवाई की माँग उठाई है। यह वीडियो कब और कहाँ का है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।