उत्तर प्रदेश में (Uttar pradesh) होने वाला विधानसभा चुनाव (Assembly election) के मद्देनजर सोमवार (20 दिसंबर 2021) को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने राष्ट्रवाद (Nationalism), सुशासन और विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि उनका वचन पत्थर की लकीर है, आने वाले 5 सालों में उत्तर प्रदेश की सड़कें यूरोपियन स्टैंडर्ड की नहीं, बल्कि अमेरिका (America) को टक्कर देंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वो झूठ नहीं बोलते, जो बोलते हैं, वो करके दिखाते हैं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात जौनपुर (Jaunpur) में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने राज्य को करीब 1500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसा मंत्रालय है, जहाँ पैसों की कोई कमी नहीं है। राज्यों को स्पष्ट संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि वे (राज्य) माँगते-माँगते थक जाएँगे, लेकिन उनका मंत्रालय देते-देते नहीं।
उत्तर प्रदेश के विकास की बात करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगले पाँच सालों में यहाँ पाँच लाख करोड़ के काम होंगे। इस बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि उन्हें बस योगी सरकार (Yogi Government) को एक बार फिर से बनाना है। मतलब डबल इंजन (केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार) की सरकार ही मतदाताओं से उत्तर प्रदेश में बनाने की अपील उन्होंने की।
नितिन गडकरी ने खुद को किसान बताते हुए किसानों से अन्नदाता की जगह ऊर्जादाता बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि वो साल 2007 से कह रहे थे कि किसान ऊर्जादाता बनें और आज उसी मॉडल पर यूपी में इथेनॉल का उत्पादन किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने वादा किया कि अगले तीन माह के भीतर टोयोटा (Toyota), सुजुकी (Suzuki), हुंडई (Hyundai), मर्सिडीज (Mercedes) और बीएमडब्ल्यू (BMW) फ्लेक्स इंजन बनाएँगी। इसका फायदा किसानों को होगा। केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि फ्लेक्स इंजन का फायदा यह होता है कि उसमें 100 फीसदी इथेनॉल का उपयोग करने पर भी गाड़ियाँ चलेंगी।
योगी सरकार को सराहा
योगी सरकार की सराहना करते हुए नितिन गड़करी ने कहा कि प्रदेश में अब रामराज्य की परिकल्पना साकार होती दिख रही है। CM योगी ने राज्य से गुंडाराज को जड़ से उखाड़ दिया है। माफियाराज को बुलडोजर के नीचे दबा दिया गया है। योगी आदित्यनाथ ने माफिया सिस्टम को खत्म कर प्रदेश को विकास की राह पर लाकर खड़ा कर दिया है।