उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही योगी सरकार एक्शन में है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित का एनकाउंटर कर दिया तो वहीं प्रयागराज में अतीक के करीबी के खिलाफ बुलडोजर का एक्शन देखने को मिला। योगी आदित्यनाथ के अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क बौखला गए हैं। बौखलाहट में उन्होंने सीएम योगी को बुलडोजर कार्रवाई की धमकी दी है।
सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क से जब अपराधियों के खिलाफ सीएम योगी के एक्शन पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह एक्शन नहीं है बल्कि ये जुल्म है। उन्होंने अपराधियों पर कार्रवाई को मुसलमानों पर कार्रवाई से जोड़ा और कहा कि मुसलमानों के खिलाफ बुलडोजर चलाया जा रहा है। बुलडोजर से क्या सारी दुनिया को मिटा दोगे।
बर्क ने कहा कि सरकार जफर अहमद पर जुल्म कर रही है। उन्होंने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया नहीं बल्कि जुल्म है। पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने योगी आदित्यनाथ को धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि अगर तुम भी इस ओहदे (पद) पर न रहे तो तुम भी उसी जद में आजाओगे।
बता दें यह पहली बार नहीं है जब सपा सांसद ने अपराधियों की हिमायत की हो। इसके पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उमेश पाल की हत्या में आरोपित माफिया अतीक अहमद को मिट्टी में मिला देने के बयान पर उन्होंने मुस्लिमों पर ज्यादा जुल्म होने की बात कही थी। योगी के विधानसभा में दिए गए बयान को गुरूर भरा बताते हुए शफीकुर्रहमान बर्क ने इसे असंसदीय बताया था।
संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि एक पढ़े लिखे व्यक्ति को मिट्टी में मिला देने जैसे बयान शोभा नहीं देते हैं। LIC में पैसे डूबने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कई अन्य माफिया भी हैं जो और ज्यादा पनप रहे हैं। इस दौरान सपा सांसद ने UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। बकौल बर्क मोदी सरकार में मुस्लिमों पर तमाम जुल्म हो रहे हैं जिसमे मॉब लिंचिंग भी शामिल है।