उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Assaduddin Owaisi) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, ”अगर बीजेपी (BJP) दोबारा सरकार में आई तो ओवैसी जनेऊ धारण कर राम-राम जपने लगेंगे।”
चौधरी ने रविवार (26 दिसंबर 2021) को शामली में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “मैंने सभा में मौजूद लोगों से कहा था कि अगर आप प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार बनवाते हैं तो एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जनेऊ धारण करते हुए नजर आएँगे और राम नाम का जाप करेंगे।”
उन्हें आखिर ऐसा क्यों लगता है कि ओवैसी ऐसा करेंगे। इस सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा, “हम अपना एजेंडा आगे बढ़ा रहे हैं। हमारे एजेंडे के मुताबिक, अखिलेश यादव मंदिरों में जा रहे हैं और कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी जनेऊ धारण करके हर किसी को अपना गोत्र बता रहे हैं। यह हमारी विचारधारा का प्रभाव है, जिसकी वजह से लोगों ने अपना-अपना एजेंडा छोड़ दिया है।”
उन्होंने कहा कि जो लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते थे। अल्पसंख्यकों की बात करते थे, जिन लोगों ने भगवान राम के अस्तित्व को स्वीकार नहीं किया और न्यायालय में शपथ पत्र देकर कहा कि राम एक काल्पनिक पात्र हैं, अब वही लोग जनेऊ धारण कर रहे हैं। एक मंदिर से दूसरे मंदिर घूम रहे हैं।
वहीं, इस बारे में जब ओवैसी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अगर कोई फिजूल का बयान देता है, तो आप उस पर मेरी प्रतिक्रिया क्यों चाहते हैं? मैं ऐसे पागलपन भरे बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर में ओवैसी द्वारा दिए गए आपत्तिजनक भाषण, “मोदी-योगी न रहे तो तुम्हे बचाएगा कौन” पर हैदराबाद के गोशामहल से BJP MLA टी राजा सिंह ने ओवैसी को औरंगजेब के इतिहास की याद दिलाई थी। ओवैसी के बयानों से आक्रोशित राजा सिंह ने उन्हें बड़ा बकरा तक कह दिया था।