Saturday, February 8, 2025
Homeराजनीति'यूपी में दोबारा योगी सरकार आएगी तो ओवैसी जनेऊ धारण करके राम-राम जपेंगें': उत्तर...

‘यूपी में दोबारा योगी सरकार आएगी तो ओवैसी जनेऊ धारण करके राम-राम जपेंगें’: उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री

जो लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते थे। अल्पसंख्यकों की बात करते थे, जिन लोगों ने भगवान राम के अस्तित्व को स्वीकार नहीं किया। अब वही लोग जनेऊ धारण कर रहे हैं। एक मंदिर से दूसरे मंदिर घूम रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Assaduddin Owaisi) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, ”अगर बीजेपी (BJP) दोबारा सरकार में आई तो ओवैसी जनेऊ धारण कर राम-राम जपने लगेंगे।”

चौधरी ने रविवार (26 दिसंबर 2021) को शामली में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “मैंने सभा में मौजूद लोगों से कहा था कि अगर आप प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार बनवाते हैं तो एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जनेऊ धारण करते हुए नजर आएँगे और राम नाम का जाप करेंगे।”

उन्हें आखिर ऐसा क्यों लगता है कि ओवैसी ऐसा करेंगे। इस सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा, “हम अपना एजेंडा आगे बढ़ा रहे हैं। हमारे एजेंडे के मुताबिक, अखिलेश यादव मंदिरों में जा रहे हैं और कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी जनेऊ धारण करके हर किसी को अपना गोत्र बता रहे हैं। यह हमारी विचारधारा का प्रभाव है, जिसकी वजह से लोगों ने अपना-अपना एजेंडा छोड़ दिया है।”

उन्होंने कहा कि जो लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते थे। अल्पसंख्यकों की बात करते थे, जिन लोगों ने भगवान राम के अस्तित्व को स्वीकार नहीं किया और न्यायालय में शपथ पत्र देकर कहा कि राम एक काल्पनिक पात्र हैं, अब वही लोग जनेऊ धारण कर रहे हैं। एक मंदिर से दूसरे मंदिर घूम रहे हैं।

वहीं, इस बारे में जब ओवैसी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अगर कोई फिजूल का बयान देता है, तो आप उस पर मेरी प्रतिक्रिया क्यों चाहते हैं? मैं ऐसे पागलपन भरे बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर में ओवैसी द्वारा दिए गए आपत्तिजनक भाषण, “मोदी-योगी न रहे तो तुम्हे बचाएगा कौन” पर हैदराबाद के गोशामहल से BJP MLA टी राजा सिंह ने ओवैसी को औरंगजेब के इतिहास की याद दिलाई थी। ओवैसी के बयानों से आक्रोशित राजा सिंह ने उन्हें बड़ा बकरा तक कह दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्लामी आतंकियों को कंडोम के लिए ₹120 करोड़, नेपाल में हिंदू धर्म के विरोध में बहाया पैसा: USAID ने ‘मानवता’ के नाम पर ऐसे...

नेपाल में नास्तिकता बढ़ाने के लिए USAID ने 4 लाख डॉलर (₹3 करोड़+) दिए। USAID ने सबसे ज्यादा पैसा जेंडर आइडियोलॉजी आगे बढ़ाने के लिए दिया।

हिंदू लड़की को एड्स रोगी अब्दुल ने किया किडनैप, जगह बदल-बदल 10 महीने तक किया रेप: पहले भी 6 लड़कियों को बनाया था शिकार,...

अहमदाबाद में HIV पॉजिटिव अब्दुल ने एक हिन्दू लड़की का 10 महीने तक यौन शोषण किया। अब्दुल इससे पहले 6 लड़कियों को फंसा चुका था।
- विज्ञापन -